Delhi Weather: होली के बाद दिल्‍ली में मौसम बदलेगा अपना रंग, चढ़ेगा पारा, जानें ले ताजा भविष्यवाणी

Delhi Weather: पहाड़ों सें आ रही ठंडी हवाओं पर होली के साथ ही रोक लग जाएगी। मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार होली के बाद तापमान में बढ़ोत्‍तरी शुरू हो जाएगी और इस सप्‍ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है। कल यानी होली के दिन तापमान 31 से 32 डिग्री के आसपास बना रह सकता है।

दिल्‍ली मौसम अपडेट

मुख्य बातें
  • कल अधिकतम तापमान रह सकता है 31 से 32 डिग्री
  • 12 मार्च तक अधिकतम तापमान के 34 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान
  • अगले एक सप्‍ताह दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं

Delhi Weather: पहाड़ों सें आ रही ठंडी हवाओं ने पिछले कुछ दिन से राजधानी दिल्‍ली के तापमान बढ़ोत्‍तरी पर रोक लगा रखी है, लेकिन अब स्थित बदलने वाली है। होली के बाद दिल्‍ली में मौसम के तेवर तीखे होने वाले हैं। दिल्‍ली का अधिकतम तापमान कल यानी होली के दिन 31 से 32 डिग्री के आसपास बना रह सकता है, लेकिन इसके बाद हवाएं कमजोर होंगी और सूर्य देवता अपनी तपिश बढ़ा देंगे। मौसम विभाग ने इस संबंध में अनुमान जारी कर बताया है कि दिल्‍ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान इस सप्‍ताह के अंत तक 34 डिग्री पर पहुंच सकता है। इससे दिन के समय लोगों को अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होगा।

दिल्‍ली-एनसीआर के मौसम को लेकर आईएमडी द्वारा की गई ताजा भविष्‍यवाणी में बताया गया है कि अगले छह-सात दिनों तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। 8 मार्च को दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 31 से 32 और न्यूनतम 16 डिग्री तक जा सकता है। वहीं, 10 मार्च को यह बढ़कर 33 और 17 डिग्री के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं 12 मार्च को अधिकतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री पर पहुंच सकता है। इस सीजन में अभी तक तापमान 34 डिग्री के आंकड़े को नहीं छुआ है। इसके बाद भी तापमान में लगातार इजाफा जारी रहेगा। इस दौरान आसामन पूरी तरह से साफ रहेगा।

गर्मी इस बार बनाएगी नए रिकार्डमौसम अधिकारियों के अनुसार, अधिकतम तापमान अमूमन 15 मार्च के बाद मुश्किल से इस स्तर पर पहुंचता है। कई बार तो 20 मार्च के बाद तापमान इस स्तर तक पहुंचता है। बीते एक दशक में सिर्फ दो बार वर्ष 2021 और 2016 में तापमान 15 मार्च से पहले इस स्‍तर पर पहुंचा था। इन दोनों वर्षों में गर्मी ने नए रिकार्ड बनाए थे। इस साल भी मार्च की शुरुआत पिछले कुछ वर्षों की तुलना में तापमान बढ़ोत्‍तरी के साथ हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग अभी से प्रचंड गर्मी का अनुमान लगा रहा है। आईएमडी ने बारिश को लेकर भी अपडेट दिया है। विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 8 मार्च तक मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्‍तर की बारिश हो सकती है। वहीं कुछ राज्‍यों में तेज हवाएं चलने के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।

End Of Feed