Delhi Crime News : राजधानी में नहीं थम रहा अपराध, चाकूबाजी के बाद फायरिंग की घटना में दो भाई समेत 4 घायल

Delhi Crime News : दिल्‍ली के जाफराबाद इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद घायल हुए युवक की मां ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया। शायरा बानू ने बताया है उनके बेटों को घर के बाहर ही अज्ञात शख्‍स ने गोली मारकर घायल कर दिया।

​Delhi Crime News, Sakshi Murder Case, Delhi News

घटनास्थल पर जांच करती टीम।

Delhi Crime News : राजधानी दिल्‍ली में क्राइम का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सनसनीखेज साक्षी मर्डर केस के बाद एक के बाद एक कई मामले सामने आए थे। सोमवार देर रात चाकूबाजी के बाद मंगलवार देर रात यहां पर गोलीबारी की खबर सामने आई। दरअसल, घटना जाफराबाद इलाके में हुई, जहां अचानक गोलियां चलने से पूरा इलाका दहल उठा। इस पूरी घटना में दो भाई समेत कुल चार लोग गंभीर तरीके से जख्‍मी हो गए। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने बताया है कि वास्‍तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और इसी संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मां ने बताया पूरा घटनाक्रम

दिल्‍ली के जाफराबाद इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद घायल हुए युवक की मां ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया। शायरा बानू ने बताया है कि, उनका बेटे घर के बाहर बैठा हुआ था और वे घर के अंदर खाना बना रही थीं। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर पहुंचे और उन्‍होंने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। शायरा बानू के मुताबिक, उनके दोनों बेटे कपड़े की दुकान लगाते हैं और उनकी किसी से कोई भी रंजिश नहीं थी। अचानक हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे दोनों

शायरा बानू ने कहा कि, उनके दोनों बेटे नमाज पढ़ने के लिए जाने वाले थे। इससे पहले उन्‍होंने खाना खाने की इच्‍छा जाहिर की तभी घर में जाकर खाना बनाने लगीं और वे दोनों घर के बाहर बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे। तभी ये गोलीबारी की घटना हुई। उन्‍हें घटना के बारे में मोहल्‍ले के ही एक लड़के ने जानकारी दी कि, बेटों को किसी ने गोली मार दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited