Amritsar-Katra Expressway: दिल्ली से 6 घंटे में पहुंचेंगे कटरा, अमृतसर रह जाएगा मात्र 4 घंटे दूर- जानें कितनी होगी मैक्सिमम स्पीड
Delhi To Katra Distance: दिल्ली से अमृतसर और जम्मू-कश्मीर के कटरा तक जाने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है। यह एक्सप्रेसवे वित्तीय वर्ष 2024-25 तक शुरू होने की संभावना है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली से कटरा जाना हो जाएगा आसान। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से कटरा कवल 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली से अमृतसर और कटरा जाने में लगेंगे केवल कुछ ही घंटे (फाइल फोटो)
- दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी घटकर हो जाएगी 588 किमी
- दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे 670 किमी से अधिक होगा लंबा
- एक्सप्रेसवे पर मैक्सिमम 120 किमी प्रति घंटा होगी स्पीड
बता दें कि, बीते साल के अक्टूबर तक 408 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया था। एक्सप्रेसवे के खुलने की संभावित तारीख वित्तीय वर्ष 2024-2025 है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरेगी। इस एक्सप्रेसवे से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली को कटरा के जरिए वैष्णो देवी और अमृतसर के जरिए गोल्डन टेंपल से जोड़ने वाला है। बता दें कि, यह एक्सप्रेसवे डेरा बाबा नानक, गोविंदवाल साहिब, खडूर साहिब और तरनतारन के अहम सिख धार्मिक स्थलों को भी जोड़ने का काम करेगा।
दिल्ली से अमृतसर की दूरी में आएगी इतनी कमीमिली जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे में शुरू में चार लेन बनाए जा रहे हैं, लेकिन चार और लेन जोड़ने के लिए भी जगह छोड़ी जा रही है। एक्सप्रेसवे दिल्ली-बहादुरगढ़ सीमा के पास शुरू होगा और राष्ट्रीय राजधानी को पंजाब और हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर के कटरा से जोड़ने का काम करेगा। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे दिल्ली और कटरा के बीच की दूरी को 150 किलोमीटर से कम कर देगा। दिल्ली-कटरा की दूरी 727 किमी से घटकर 588 किमी तक हो जाएगी। दिल्ली-अमृतसर की दूरी भी 50 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।
कितने दिन में होगा तैयारइस प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य इस साल तक पूरा करने की उम्मीद जताई गई है और साल 2024-25 तक शुरू होने की संभावना है।
एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी ये सुविधाएंबता दें कि, दिल्ली और अमृतसर के बीच यात्रा का समय चार घंटे का हो जाएगा। दिल्ली से कटरा के बीच यात्रा करने का समय पहले 14 घंटे था जो अब 6 घंटे हो जाएगा। अमृतसर का श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी एक्सप्रेस-वे के रास्ते पर पड़ेगा। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे में ट्रॉमा सेंटर, वर्कशॉप, रेस्टोरेंट और होटल जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी। एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 17 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट, राजस्थान में कोल्ड वेव ने बढ़ाई मुसीबत
बस दो महीने और, आपके घर तक आएगा गंगाजल; इन सेक्टरों में मार्च में शुरू होगी आपूर्ति
Pune Accident: पुणे-नासिक राजमार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, सड़क किनारे खड़ी मिनी वैन से टकराया टेंपो, 9 लोगों की मौत
Moradabad Crime: मुरादाबाद में दरिंदगी की हदें पार, कूड़ा डालने गई दलित किशोरी का अपहरण, चलती कार में किया दुष्कर्म
Rain Alert: दिल्ली में 18-19 जनवरी भी बारिश का येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited