दिल्ली में नहीं बनेगा केदारनाथ धाम, विवाद के बीच ट्रस्ट ने किया ऐलान सिर्फ मंदिर बनाएंगे

दिल्ली में बन रहे केदारना धाम मंदिर को लेकर उत्तरखांड में विरोध किया जा रहा है। कई जगहों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, ऐसे में मंदिर के ट्रस्ट ने ऐलान किया है कि मंदिर का नाम नहीं बदला जाएगा, लेकिन इसके नाम से धाम शब्द को हटा दिया जाएगा-

केदारनाथ धाम

मुख्य बातें
  • दिल्ली का केदारनाथ मंदिर
  • नाम को लेकर चल रहा विरोध
  • ट्रस्ट ने धाम शब्द हटाने का किया ऐलान
Delhi: केदारनाथ धाम नहीं मंदिर बनाया जाएगा। लेकिन, नहीं बदलेगा केदारनाथ नाम। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम के नाम से एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है। अब मंदिर के नाम को लेकर अब यह फैसला लिया गया है कि मंदिर के नाम केदारनाथ धाम के आगे धाम नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, मंदिर के नाम में केदारनाथ रहेगा। वहीं दिल्ली के विनोद नगर में एक बद्रीनाथ मंदिर है, इसलिए नाम को लेकर नहीं, लेकिन नाम में धाम लगाए जाने को लेकर इसका नाम से धाम हटाया जा रहा है। मंदिर के निर्माण का मामला उत्तराखंड में गरमाया हुआ है। जिसे लेकर दिल्ली में मंदिर बना रहे ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को इसके नाम को लेकर स्पष्टीकरण दिया और 'धाम' शब्द हटाने का ऐलान किया है।
कई जगहों पर नाम को लेकर विवाद
कांग्रेस ने इस मुद्दे को सियासी रंग देते हुए हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर तक के लिए पदयात्रा का ऐलान किया है। जो 24 जुलाई से शुरू की जाएगी। मंगलवार को बदरीनाथ धाम समेत कई जगहों पर इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किए गए हैं। इस विवाद के बीच श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र रौतेला ने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाया जा रहा है। केदारनाथ धाम की स्थापना नहीं की जा रही है। विरोध को देखते हुए मंदिर और ट्रस्ट के नाम से 'धाम' शब्द को हटा दिया जाएगा। हालांकि, मंदिर के नाम में केदारनाथ शब्द रहेगा।
End Of Feed