'AAP एक कट्टर भ्रष्ट पार्टी, शराब घोटाले के लिए बदल डाले 140 फोन', BJP का गंभीर आरोप

दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा, 'दिल्ली सरकारी ने अपनी आबकारी नीति की घोषणा पांच जुलाई, 2021 को की लेकिन इस नीति की एक कॉपी 31 मई, 2021 को मनीष सिसोदिया के मित्रों को लीक कर दी गई।

sambit patra

शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने AAP पर बोला हमला।

Delhi liquor scam : दिल्ली के शराब घोटाले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। इसके पहले भगवा पार्टी ने शुक्रवार को केजरीवाल की पार्टी पर तीखा हमला बोला। भाजपा नेता एवं प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली शराब नीति की घोषणा होने से पहले इसकी कॉपी लीक कर दी गई। यही नहीं, शराब घोटाला करने के लिए 140 फोन बदले गए और फिर इन्हें नष्ट कर डिजिटल सबूत मिटाने की कोशिश हुई।

आबकारी नीति लीक करने का आरोप

दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा, 'दिल्ली सरकारी ने अपनी आबकारी नीति की घोषणा पांच जुलाई, 2021 को की लेकिन इस नीति की एक कॉपी 31 मई, 2021 को मनीष सिसोदिया के मित्रों को लीक कर दी गई। दिल्ली सरकार की यह आबकारी नीति जब घोटाले के रूप में सामने आई और सीबीआई ने जब इसकी जांच शुरू की तो मामले में आरोपी नंबर 1 मनीष सिसोदिया सहित 34 लोगों ने 140 मोबाइल फोन नष्ट कर दिए।'

2 व्यापारियों से 100 करोड़ रुपए अडवांस में लिए-पात्रा

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं डिप्टी सीएम ने शराब के ठेके अपने खास लोगों को दिए। यही नहीं इन्होंने दो व्यापारियों से 100 करोड़ रुपए अडवांस में लिए। धीरे-धीरे अब शराब घोटाले की परतें खुल रही हैं। पात्रा ने आगे कहा, 'फोन खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए। मनीष सिसोदिया इस घोटाले में नंबर 1 आरोपी हैं। AAP एक कट्टर भ्रष्ट पार्टी है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited