'AAP एक कट्टर भ्रष्ट पार्टी, शराब घोटाले के लिए बदल डाले 140 फोन', BJP का गंभीर आरोप

दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा, 'दिल्ली सरकारी ने अपनी आबकारी नीति की घोषणा पांच जुलाई, 2021 को की लेकिन इस नीति की एक कॉपी 31 मई, 2021 को मनीष सिसोदिया के मित्रों को लीक कर दी गई।

शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने AAP पर बोला हमला।

Delhi liquor scam : दिल्ली के शराब घोटाले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। इसके पहले भगवा पार्टी ने शुक्रवार को केजरीवाल की पार्टी पर तीखा हमला बोला। भाजपा नेता एवं प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली शराब नीति की घोषणा होने से पहले इसकी कॉपी लीक कर दी गई। यही नहीं, शराब घोटाला करने के लिए 140 फोन बदले गए और फिर इन्हें नष्ट कर डिजिटल सबूत मिटाने की कोशिश हुई।

संबंधित खबरें

आबकारी नीति लीक करने का आरोप

संबंधित खबरें

दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा, 'दिल्ली सरकारी ने अपनी आबकारी नीति की घोषणा पांच जुलाई, 2021 को की लेकिन इस नीति की एक कॉपी 31 मई, 2021 को मनीष सिसोदिया के मित्रों को लीक कर दी गई। दिल्ली सरकार की यह आबकारी नीति जब घोटाले के रूप में सामने आई और सीबीआई ने जब इसकी जांच शुरू की तो मामले में आरोपी नंबर 1 मनीष सिसोदिया सहित 34 लोगों ने 140 मोबाइल फोन नष्ट कर दिए।'

संबंधित खबरें
End Of Feed