दिल्ली में मेयर चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल-LG में ठनी, नाराज होकर CM ने लिखी चिट्ठी

Delhi Mayor election : दिल्ली की नवनिर्वाचित नगर निगम की पहली बैठक शुक्रवार को होने जा रही है। इसी दिन मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। गत दिसंबर में आए चुनाव परिणाम में आप को बंपर जीत मिली। उसने निगम की सत्ता में बीते 15 साल से कायम भाजपा को बाहर कर दिया।

delhi mayor election

शुक्रवार को दिल्ली मेयर का चुनाव होना है।

Delhi Mayor election : दिल्ली में मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के लिए शुक्रवार को चुनाव होगा और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारी की लड़ाई एक बार फिर सामने आई है। दरअसल, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के चुनाव के दौरान टेम्पोरेरी स्पीकर के रूप में भाजपा के एक पार्षद के नाम की घोषणा कर दी है। इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को पत्र लिखा है।

बता दें कि एक दिन पहले ही एलजी ने नगर निगम के लिए 10 पार्षद मनोनीत किए। उनके इस फैसले पर भी केजरीवाल की पार्टी ने सवाल खड़े किए। एलजी के इस निर्णय की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने एलजी पर दिल्ली सरकार को नजरंदाज करने एवं अपने अधिकारों का खुलकर गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

अपने एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि 'दिल्ली सरकार के कामकाज में बाधा पहुंचाने एवं दखल देने में मिस्टर सक्सेना ने कोई कोर-कसर छोड़ी नहीं है।' दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एलजी पर यह भी आरोप लगाया कि वह मेयर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। केजरीवाल का आरोप है कि एलजी जानबूझकर ऐसे सदस्यों का चुनाव कर रहे हैं जिससे कि निगम में भाजपा का वर्चस्व बना रहे।

मुकेश गोयल को प्रोटेम स्पीकर बनाना चाहती थी AAP

AAP ने अस्थायी स्पीकर के लिए एक नाम की सिफारिश की थी लेकिन एलजी ने उसके द्वारा सुझावे गए नाम को नजरंदाज करते हुए इस पद के लिए एक भाजपा नेता का चुनाव किया। आप चाहती थी कि मुकेश गोयल को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाए जबकि एलजी ने भाजपा पार्षद सत्य शर्मा के नाम का ऐलान किया।

एमसीडी चुनाव में BJP को मिलीं 134 सीटें

दिल्ली की नवनिर्वाचित नगर निगम की पहली बैठक शुक्रवार को होने जा रही है। गत दिसंबर में आए चुनाव परिणाम में आप को बंपर जीत मिली। उसने निगम की सत्ता में बीते 15 साल से कायम भाजपा को बाहर कर दिया। एमसीडी के 250 वार्डों में से AAP को 134 वार्डों एवं भाजपा को 104 वार्डों में जीत मिली। कांग्रेस के खाते में महज 9 सीटें गईं। भाजपा ने पहले कहा था कि वह मेयर पद का चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन बाद में यू-टर्न लेते हुए उसने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा की। AAP ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय एवं डिप्टी मेयर के लिए आशू ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।

मेयर चुनाव में ये डाल सकते हैं वोट

इस बार परिसीमन के बाद दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड निर्धारित किए गए, जिसमें एक मेयर इसकी अध्यक्षता करेगा। एमसीडी में मेयर बनने के लिए 138 वोट मिलना जरूरी है। दिल्ली मेयर के चुनाव में सभी निर्वाचित 250 पार्षद, दिल्ली के सात लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 14 मनोनीत विधायक इस मेयर चुनाव में वोट करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited