दिल्ली में मेयर चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल-LG में ठनी, नाराज होकर CM ने लिखी चिट्ठी

Delhi Mayor election : दिल्ली की नवनिर्वाचित नगर निगम की पहली बैठक शुक्रवार को होने जा रही है। इसी दिन मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। गत दिसंबर में आए चुनाव परिणाम में आप को बंपर जीत मिली। उसने निगम की सत्ता में बीते 15 साल से कायम भाजपा को बाहर कर दिया।

शुक्रवार को दिल्ली मेयर का चुनाव होना है।

Delhi Mayor election : दिल्ली में मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के लिए शुक्रवार को चुनाव होगा और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारी की लड़ाई एक बार फिर सामने आई है। दरअसल, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के चुनाव के दौरान टेम्पोरेरी स्पीकर के रूप में भाजपा के एक पार्षद के नाम की घोषणा कर दी है। इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को पत्र लिखा है।

बता दें कि एक दिन पहले ही एलजी ने नगर निगम के लिए 10 पार्षद मनोनीत किए। उनके इस फैसले पर भी केजरीवाल की पार्टी ने सवाल खड़े किए। एलजी के इस निर्णय की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने एलजी पर दिल्ली सरकार को नजरंदाज करने एवं अपने अधिकारों का खुलकर गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

End Of Feed