Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम! आतंकियों के दो मददगार जहांगीरपुरी से अरेस्ट
Delhi News: 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली में स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। कनाडा में बैठे आतंकी का मददगार हिरासत में ले लिया गया है जिसका टारगेट किलिंग का प्लान थ। हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है।
स्पेशल सेल दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है।
- कनाडा में बैठे आतंकी का मददगार दिल्ली से लिया गया हिरासत में
- दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में स्पेशल सेल की रेड, 2 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया
- हिरासत में लिए गए एक शख्स का कनेक्शन कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से
Delhi News: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली के जहांगीरपुरी (jahangirpuri) से आ रही है। 26 जनवरी से ठीक पहले दिल्ली में स्पेशल सेल (Special Cell) ने जहांगीरपुरी में रेड के बाद 2 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है जिनके संबंध आतंकियों (Terrorist) से बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है उसमें से एक के रिश्ते कनाडा (Canada) में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से रिश्ते हैं। अर्शदीप डल्ला KTF यानी खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स का खूंखार आतंकी है और 2 दिन पहले ही गृहमंत्रालय ने अर्शदीप डल्ला को आतंकी घोषित घोषित किया था। संदिग्ध दोनों लोगों के पास से देसी तमंचे भी बरामद हुए हैं।
टारगेट किलिंग का था प्लान
हिरासत में लिए गए संदिग्धों का टारगेट किलिंग का प्लान था। स्पेशल सेल को संदिग्धों के मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट बरामद हुआ है। दोनों से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और दिल्ली के जहांगीरपुरी के रहने वाले नौशाद (56) के रूप में हुई है। उनके पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए।
सजा काट चुका है आरोपी
उन्होंने कहा कि जग्गा के कनाडा स्थित एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का संदेह है। पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी के साथ संबंध रखने वाले कुछ अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि नौशाद आतंकवादी संगठन 'हरकत उल-अंसार' से जुड़ा था। उसे हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और विस्फोटक अधिनियम संबंधी एक मामले में 10 साल की सजा भी काट चुका है।
हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह किन परिस्थितियों में जेल से बाहर था। पुलिस ने कहा कि जगजीत कुख्यात 'बंबीहा' गिरोह का सदस्य है और उसे विदेश में रहने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर है। पुलिस ने कहा कि अन्य मामलों में उनकी संदिग्ध संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Nagpur News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नागपुर में मिला पैसों से भरा बैग, पुलिस ने जब्त किए 1 करोड़ 35 लाख
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
वाराणसी को 16 नवंबर तक 'No Flying Zone' घोषित किया गया, जानिए वजह
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर! तापमान गिरने के साथ बढ़ी ठंड; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम, 14 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited