Air India: फ्लाइट में महिला केबिन-क्रू से भिड़ा यात्री, बाल पकड़कर खींचे; 15 मिनट बाद ही दिल्ली लौटा विमान

Air India Delhi-London Flight Returns Delhi: लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यात्री ने महिला केबिन-क्रू के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली लाया गया और यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

महिला केबिन-क्रूू से मारपीट के बाद दिल्ली लौटा एयर इंडिया का विमान

Air India: दिल्ली से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यात्री की हरकत की वजह से विमान उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही वापस दिल्ली लौट आया। जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक यात्री महिला केबिन-क्रू से भिड़ गया। आरोप है कि विमान जब हवा में था तब यात्री ने महिला क्रू मेंबर के बाल पकड़कर खींचे और मारपीट भी की।

संबंधित खबरें

यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI-111 का है। इसकी पुष्टि खुद एयर इंडिया के अधिकारियों की ओर से की गई है। इस मामले में दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस के पास यात्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

संबंधित खबरें

उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही करने लगा अजीब हरकतएयर इंडिया ने बताया कि एक विमान सुबह करीब 6.35 बजे लंदन के लिए रवाना हुआ। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही एक यात्री अजीब हरकतें करने लगा, जिसके बाद यात्री को समझाया गया और उसे चेतावनी दी गई, लेकिन वह नहीं माना और उसने महिला केबिन क्रू के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। जब दूसरी महिला केबिन क्रू ने बीचबचाव किया तो यात्री ने मारपीट शुरू कर दी और उनके बाल पकड़कर खींचे। यात्री की इस हरकत के बाद विमान को वापस दिल्ली लौटाया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed