एक साथ सिक लीव पर गए Air India Express के 300 क्रू मेंबर्स, कर्मचारियों की कमी के चलते कई उड़ाने रद्द

Air India Express Many Flights Cancelled: एयर इंडिया एक्सप्रेस के करीब 300 क्रू मेंबर्स के सिक लीव पर होने की जानकारी मिली है। कर्मचारियों की कमी के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस को कई फ्लाइटें रद्द करनी पड़ी हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ाने रद्द (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi News: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण अपनी कई उड़ान रद्द कर दी हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम क्षण में चालक दल के अनेक सदस्यों के बीमार होने की सूचना मिलने के कारण उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों द्वारा बीमार होने की सूचना दिए जाने के कारणों को समझने के लिए कंपनी उनसे बातचीत कर रही है और टीम सक्रियता से इस मुद्दे का समाधान कर रही है।

चालक दल के कई सदस्यों में अंतोष

सूत्रों ने बताया कि चालक दल के अनेक सदस्यों ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी में कथित कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के रूप में बीमार होने की सूचना दी है। पिछले कुछ समय से, खासतौर पर एआईएक्स कनेक्ट (पूर्ववर्ती एयरएशिया इंडिया) के एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसके चालक दल के कुछ सदस्यों में असंतोष व्याप्त है।

End Of Feed