Delhi Pollution : राजधानी की जहरीली हवा में सांस लेना दूभर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Pollution राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी पर पहुंच गई है। इस पर IMD के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान प्रमुख विजय कुमार सोनी ने कहा-गुरुवार पूरे दिन 237 AQI रहा जो खराब श्रेणी में आता है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

Air pollution

दिल्‍ली में हवा हुई जहरीली

दिल्ली: Delhi Pollution राजधानी दिल्ली में रहकर शुद्ध हवा की उम्मीद करने वालों के लिए बुरी खबर है। सर्दी आने से पहले ही यहां की हवा जहरीली होनी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से अब खासी समस्या पैदा होने वाली है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है। IMD के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान प्रमुख विजय कुमार सोनी ने बताया है कि गुरुवार पूरे दिन AQI खराब श्रेणी में रहा। उनके मुताबिक, आज भी AQI 237 पर है, जो खराब श्रेणी में गिना जाता है।

विजय कुमार सोनी के मुताबिक, आने वाले समय में इसके खराब श्रेणी में बने रहने की पूरी संभावना है। इसके अलावा 15 अक्टूबर के बाद बारिश की संभावना है, तब उम्मीद है कि अच्छा सुधार आएगा। तब ये वापस मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में आ जाएगी। दिल्ली नोएडा के आसपास आज सुबह से हल्की हल्की धुंध देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में दिल्लीवालों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ेगी। सांस व फेफड़े की समस्या झेल रहे लोगों को सावधान रहने की बेहद जरूरत है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवाली आते आते हवा और ज्यादा जहरीली हो सकती है।

हाल ही में वर्ल्ड स्टैटिक (World of Statistics) की रिपोर्ट आई थी, जिसमें भारत के मदुरै शहर की हवा सबसे ज्यादा शुद्ध बताई गई थी। रिपोर्ट में मुंबई को सबसे शुद्ध हवा के मामले में दूसरे नंबर पर बताया गया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर दिल्ली को स्थान मिला था, जिससे दिल्लीवासियों ने राहत महसूस की थी, लेकिन आईएमडी ने आज हवा की गुणवत्ता खराब बताई जो सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited