Delhi Pollution : राजधानी की जहरीली हवा में सांस लेना दूभर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Pollution राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी पर पहुंच गई है। इस पर IMD के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान प्रमुख विजय कुमार सोनी ने कहा-गुरुवार पूरे दिन 237 AQI रहा जो खराब श्रेणी में आता है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

दिल्‍ली में हवा हुई जहरीली

दिल्ली: Delhi Pollution राजधानी दिल्ली में रहकर शुद्ध हवा की उम्मीद करने वालों के लिए बुरी खबर है। सर्दी आने से पहले ही यहां की हवा जहरीली होनी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से अब खासी समस्या पैदा होने वाली है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है। IMD के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान प्रमुख विजय कुमार सोनी ने बताया है कि गुरुवार पूरे दिन AQI खराब श्रेणी में रहा। उनके मुताबिक, आज भी AQI 237 पर है, जो खराब श्रेणी में गिना जाता है।

संबंधित खबरें

विजय कुमार सोनी के मुताबिक, आने वाले समय में इसके खराब श्रेणी में बने रहने की पूरी संभावना है। इसके अलावा 15 अक्टूबर के बाद बारिश की संभावना है, तब उम्मीद है कि अच्छा सुधार आएगा। तब ये वापस मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में आ जाएगी। दिल्ली नोएडा के आसपास आज सुबह से हल्की हल्की धुंध देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में दिल्लीवालों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ेगी। सांस व फेफड़े की समस्या झेल रहे लोगों को सावधान रहने की बेहद जरूरत है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवाली आते आते हवा और ज्यादा जहरीली हो सकती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed