Air Pollution Delhi NCR : दिल्ली-NCR में AQI 900 पार, जहरीली हवा इतने दिन करेगी हाल बेहाल

Air Pollution Delhi NCR- दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के चलते धुंध की चादर छाई हुई है। राजधानी समेत उसके आसपास के जिले का भी हाल बेहाल है। बुधवार सुबह राजधानी में AQI 450 दर्ज किया गया है, जबकि आनंद विहार में मंगलवार रात 999 AQI रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण

Air Pollution Delhi NCR - राजधानी दिल्ली में हवा की क्वालिटी में खतरनाक श्रेणी में दर्ज की जा रही है। बुधवार की सुबह दिल्ली के तमाम इलाकों के साथ एनसीआर में भी 450 के आसपास AQI दर्ज किया जा रहा है। वहीं, आनंद विहार में मंगलवार की रात 10 बजे AQI 999 दर्ज किया गया है। पीएम 2.5 की बात करें तो 500 के आसपास दर्ज किया जा रहा है। आज दिल्ली में सड़कों पर विजिबिलिटी भी काफी कम नजर आ रही है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगर कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने वाले दिनों में दस्तक देता है तो एयर क्वालिटी में कुछ सुधार हो सकता है। वरना अगर, हवा की गति धीमी रही तो स्थिति और खराब इसी तरह रहेगी। फिलहाल, यहां वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे दिल्ली में घनी धुंध की परत छाई हुई है।

मंगलवार के मुकाबले आज बढ़ा AQI

बुधवार की सुबह दिल्ली में AQI 416, नोएडा में 382, गुरुग्राम में 368, फरीदाबाद में 390 और गाजियाबाद में 379 दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली-NCR में लगातार हवा में जहर घुलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों राजधानी में AQI 400 के पार हो गया था जो बेहद खराब स्थिति में था। लेकिन, मंगलवार की सुबह राजधानी में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के नीचे दर्ज किया था। मंगलवार को दिल्ली और NCR की वायु गुणवत्ता में कुछ प्रतिशत कमी देखी गई थी। राजधानी दिल्ली में AQI 395, नोएडा में 350, गुरुग्राम में 366, फरीदाबाद में 380 और गाजियाबाद में 343 रिकॉर्ड किया गया था।

End Of Feed