दिल्ली-एनसीआर में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध; क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद?

GRAP-3 in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने की वजह से एक बार फिर तीसरे चरण के प्रतिबंध फिर से लागू कर दिया गया है। ग्रैप तीन लागू रहने से कई चीजों पर एक बार फिर से प्रतिबंध लग गया है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

GRAP-3 in Delhi-NCR: वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच दिल्ली-एनसीआर में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंध फिर से लागू है। इसके लागू होने से कई महत्वपूर्ण चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा, तापमान में गिरावट के साथ न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और गिरावट दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक दिन के विराम के बाद डेटा अपडेट फिर से शुरू किया।

दिल्ली में कितना प्रदूषण

केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक पहुंचकर 348 अंक बना हुआ है। फरीदाबाद में 214, गुड़गांव में 252, गाजियाबाद में 285, ग्रेटर नोएडा में 291 और नोएडा में 253 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली की अधिकतर इलाका में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 372, अशोक विहार में 366, बुराड़ी क्रॉसिंग में 372, मथुरा रोड में 305, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 376, द्वारका सेक्टर 8 में 355, आईजीआई एयरपोर्ट में 325, आईटीओ में 356, जहांगीरपुरी में 397, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 344, लोधी रोड में 309, मंदिर मार्ग में 355, मुंडका में 365, नरेंद्र नगर में 395, नॉर्थ कैंपस डीयू में 345, ओखला फेस 2 में 383, पटपड़गंज में 323, श्री अरविंदो मार्ग में 335, वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ है।

कब लगता है किस स्तर का ग्रैप

GRAP के 4 चरण हैं - चरण I जब AQI 201 और 300 के बीच होता है, चरण II जब AQI 301-400 होता है, चरण III जब AQI 401-450 होता है और चरण IV जब AQI 450-500 होता है।

End Of Feed