दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, शुक्रवार की तुलना में 51 अंक कम रहा शहर का AQI; जानें NCR क्षेत्रों में क्या है हाल

Delhi Air Pollution: बारिश का दौर समाप्त होने के बाद से दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इससे राजधानी के प्रदूषण में कुछ कमी देखी गई है।

दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी सर्दियां पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई हैं कि यहां प्रदूषण का स्तर है की बढ़ता ही जा रहा है। प्रदूषण के कारण बाहर निकलने में आंखों में जलन, गले में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लेकिन पिछले दिनों की तुलना में दिल्लीवासियों को शनिवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली। बुधवार और गुरुवार की तुलना में शहर के एक्यूआई में कमी देखी गई है। सरकार के प्रयासों का दिल्ली के प्रदूषण पर असर देखने को मिल रहा है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में ग्रैप-2, रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ, पानी का छिड़काव, एंटी स्मॉग गन का प्रयोग व ड्रोन से प्रदूषण की निगरानी की जा रही है। इनका कुछ हद तक असर एक्यूआई पर देखने को मिला है।

बता दें कि बीते बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 364 दर्ज किया गया था। गुरुवार को 58 अंक की कमी के साथ एक्यूआई 306 दर्ज किया गया है। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 300 से नीचे 283 अंक दर्ज किया गया। आज की यानी शनिवार की बात करें तो शुक्रवार की तुलना में शहर के एक्यूआई में 51 अंक की कमी आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 232 दर्ज किया गया। ये अन्य दिनों की तुलना में कम है। इसके अनुसार उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति में और सुधार हो सकता है।

एनसीआर क्षेत्रों का AQI

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार एनसीआर के अन्य शहर फरीदाबाद में 131, गुरुग्राम में 129, गाजियाबाद में 202, ग्रेटर नोएडा में 218 और नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 185 रहा। इन शहरों में दिल्ली की तुलना में वायु प्रदूषण कम है।

End Of Feed