दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, शुक्रवार की तुलना में 51 अंक कम रहा शहर का AQI; जानें NCR क्षेत्रों में क्या है हाल
Delhi Air Pollution: बारिश का दौर समाप्त होने के बाद से दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इससे राजधानी के प्रदूषण में कुछ कमी देखी गई है।
दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत
Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी सर्दियां पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई हैं कि यहां प्रदूषण का स्तर है की बढ़ता ही जा रहा है। प्रदूषण के कारण बाहर निकलने में आंखों में जलन, गले में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लेकिन पिछले दिनों की तुलना में दिल्लीवासियों को शनिवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली। बुधवार और गुरुवार की तुलना में शहर के एक्यूआई में कमी देखी गई है। सरकार के प्रयासों का दिल्ली के प्रदूषण पर असर देखने को मिल रहा है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में ग्रैप-2, रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ, पानी का छिड़काव, एंटी स्मॉग गन का प्रयोग व ड्रोन से प्रदूषण की निगरानी की जा रही है। इनका कुछ हद तक असर एक्यूआई पर देखने को मिला है।
बता दें कि बीते बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 364 दर्ज किया गया था। गुरुवार को 58 अंक की कमी के साथ एक्यूआई 306 दर्ज किया गया है। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 300 से नीचे 283 अंक दर्ज किया गया। आज की यानी शनिवार की बात करें तो शुक्रवार की तुलना में शहर के एक्यूआई में 51 अंक की कमी आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 232 दर्ज किया गया। ये अन्य दिनों की तुलना में कम है। इसके अनुसार उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति में और सुधार हो सकता है।
एनसीआर क्षेत्रों का AQI
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार एनसीआर के अन्य शहर फरीदाबाद में 131, गुरुग्राम में 129, गाजियाबाद में 202, ग्रेटर नोएडा में 218 और नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 185 रहा। इन शहरों में दिल्ली की तुलना में वायु प्रदूषण कम है।
दिल्ली में कहां कितना रहा AQI
दिल्ली के 27 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर और 300 के नीचे रहा। इसमें अलीपुर में 248, अशोक विहार में 246, बवाना में 262, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 224, जीटीयू में 227, द्वारका सेक्टर 8 में 237, दिलशाद गार्डन में 213, आईटीओ में 213, जहांगीरपुरी में 280, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 234, मंदिर मार्ग में 224, नरेला में 216, नेहरू नगर में 256, नॉर्थ कैंपस डीयू में 213, एनएसआईटी द्वारका में 284, ओखला फेस टू में 213, पटपड़गंज में 247, पंजाबी बाग में 252, पूसा में 218, गीता नगर में 280, रोहिणी में 245, शादीपुर में 262, सिरी फोर्ट में 201, सोनिया विहार में 241, विवेक विहार में 241, वजीरपुर में 281 अंक बना हुआ है। लेकिन अगर बात करें आनंद विहार की तो इस इलाके का एक्यूआई सबसे अधिक 364 दर्ज किया गया है। वहीं मुंडका में ये 309 रहा।
सौ से ऊपर 200 से नीचे रहा इन इलाकों का AQI
इसके अलावा राजधानी दिल्ली के 9 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच बना हुआ है। इसमें आया नगर में 194, चांदनी चौक में 194, आईजीआई एयरपोर्ट में 200, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 184, लोधी रोड में 189, नजफगढ़ में 193, पूसा में 195, श्री अरबिंदो मार्ग में 189 अंक एक्यूआई है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited