Air Pollution in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, सख्त पाबंदियों से मिली निजात, अब ऐसा रहेगा GRAP सिस्टम

केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहतर होने के संकेत मिलते ही GRAP-3 हटाने का आदेश जारी किया है। प्रदूषण के मानकों की समीक्षा कर पाबंदियों में कुछ छूट दी है। अब BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीज़ल कार के चलाने पर लगी रोक ख़त्म होगी।

Air Pollution in Delhi

फाइल फोटो

तस्वीर साभार : भाषा
दिल्ली: केंद्र ने हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद मंगलवार को पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चरण-तीन के तहत लागू प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया। एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर की समग्र वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार के मद्देनजर मंगलवार को बैठक की। सीएक्यूएम क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए जिम्मेदार वैधानिक निकाय है।

वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत

सीएक्यूएम ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग/भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के आगामी दिनों के लिए उपलब्ध वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान से आने वाले दिनों में दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने का संकेत नहीं मिलता है।

चार पहिया वाहनों पर लगी थी लगाम

सीएक्यूएम ने दो नवंबर को चरण तीन का प्रतिबंध लागू किया था, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था। इस चरण के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल चार पहिया वाहनों के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार शाम चार बजे 395 था, जो मंगलवार को सुधरकर 312 हो गया।
दिल्ली में GRAP-3 हटाये जाने से BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीज़ल कार के चलाने पर लगी रोक ख़त्म होगी। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन पर लगी रोक भी हटेगी।
दरअसल, एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से पिछले दिनों राजधानी में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं। लोगों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब जब धीरे-धीरे हवा में सुधार हो रहा है उसी के लिहाज से छूट देकर थोड़ी राहत दी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited