Air Pollution in Delhi NCR: दिल्ली-NCR में खतरनाक हुआ वायु प्रदूषण, जहरीली हवा में घुट रहा दम

AIR Pollution in Delhi NCR - दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। राजधानी में पीएम 2.5 और एक्यूआई 366 है। वहीं, गुरुग्राम में AQI 400 से ज्यादा पहुंच गया है।

दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण

AIR Pollution in Delhi NCR : राजधानी दिल्ली-एनसीआर की हवा में दिवाली के पटाखों ने फिर से जहर घोल दिया है। मंगलवार को हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सोमवार की सुबह राजधानी के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी से भी ऊपर दर्ज की गई थी। एक्यूआई लेवल 300 के आसपास पहुंच गया था। लेकिन, दिल्ली में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। सुबह की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5- 366 है।

संबंधित खबरें

एनसीआर में प्रदूषण की मारवहीं, एनसीआर की बात करें तो मंगलवार की सुबह गुरुग्राम में एक्यूआई 400 से ज्यादा है। गाजियाबाद में भी बहुत खराब श्रेणी में एक्यूआई लेवल बना हुआ है जो 360 है। नोएडा में 378 AQI है और फरीदाबाद में 402 है। दिल्ली के आईटीओ में AQI 427, नॉर्थ कैंपस में 400, मोतीबाग में 418, आरकेपुरम में 417, पंजाबी बाग में 410 और आनंद विहार में एक्यूआई 380 दर्ज किया गया है। दिवाली के एक दिन बाद आनंद विहार में 500 से ज्यादा AQI लेवल दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में हवाएं अगर, तेज चलती रहीं तो एयर क्वालिटी में सुधार हो सकता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed