AIR Pollution in Delhi: NDMC का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब देना होगा दोगुना पार्किंग चार्ज

बढ़ते प्रदूषण के बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। NDMC ने सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए निजी वाहनों की पार्किंग फीस को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।

दिल्ली में अब देना होगा दोगुना पार्किंग चार्ज

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालत बेहद खराब होती जा रही है। कई इलाकों में लगातार AQI गंभीर स्तर में बना हुआ है। इस वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन हो रही है। इतना ही नहीं कई इलाकों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। धुंध की चादर सड़कों पर देखने को मिल रही है। इस वजह से लोगों तक साफ हवा नहीं पहुंच पा रही है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। NDMC ने सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग फीस को बढ़ाकर दोगुना कर दी है।
संबंधित खबरें
वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने हरियाणा और यूपी की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए दिल्ली की प्रदूषण में बढ़ोतरी की वजह बताई है। दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
संबंधित खबरें

91 पार्किंग स्थल

दिल्ली में प्रदूषण के उच्च स्तर के बीच लोगों को निजी गाड़ियों का कम इस्तेमाल करने के मकसद से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र में पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है। एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 91 पार्किंग स्थल हैं। इनमें से 41 का प्रबंधन एनडीएमसी करती है, जबकि अन्य का रखरखाव अन्य एजेंसियों को ‘आउटसोर्स’ किया गया है। राजपथ से एम्स के बीच पार्किंग स्थल एनडीएमसी क्षेत्र में आते हैं, जिनमें सरोजिनी नगर बाजार, खान मार्केट, लोधी रोड, आईएनए और सफदरजंग शामिल हैं। इन स्थलों पर गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा रहती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed