Delhi AQI: शीतलहर के बीच दिल्ली की आबो-हवा 'बेहद खराब', 349 पहुंचा शहर का AQI

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। कई इलाके ऐसे भी हैं जहां का एक्यूआई 400 के पार है। आने वाले दिनों में शहर की वायु गुणवत्ता खराब ही रहेगी।

शीतलहर के बीच दिल्ली की आबो-हवा 'बेहद खराब'

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी है। शीतलहर और कोहरे के अलर्ट के बीच वायु गुणवत्ता बिगड़कर "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 6 बजे एक्यूआई 349 दर्ज किया गया। इतना ही नहीं दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। मौसम की स्थिति को देखते हुए आने वाले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम कोहरा छाए रहने की आसार जताए हैं।

दिल्ली में एक्यूआई

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है। यहां आनंद विहार में (407), विवेक विहार (390), वजीरपुर (381), अशोक विहार (366), चांदनी चौक (347), द्वारका-सेक्टर 8 (379), जहांगीरपुरी (373), आईटीओ (370), लोधी रोड (360), नजफगढ़ (310), आर के पुरम (380), रोहिणी (370), शादीपुर (331)। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 20 से 21 जनवरी तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। जबकि अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है।

GRAP चरण 1 और 2 के तहत कार्रवाई शुरू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत चरण-III उपायों को रद्द कर दिया, जो वायु गुणवत्ता में गिरावट के बाद दिल्ली-एनसीआर में तुरंत प्रभावी हो गए। हालांकि, मौजूदा जीआरएपी उपायों के चरण-I और II के तहत कार्रवाई तेज कर दी गई है ताकि एक्यूआई को और नीचे गिरने से रोका जा सके। जीआरएपी III उपायों को रद्द करते हुए, सीएक्यूएम ने कहा कि अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और तेज हवा की गति के कारण आने वाले दिनों में एक्यूआई के 'बहुत खराब' श्रेणी के निचले छोर पर रहने की संभावना है। यह भविष्यवाणी आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा प्रदान की गई वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमानों के आधार पर की गई है।

End Of Feed