दिल्ली से बसों में हो रही बिहार के लिए शराब की तस्करी, इस खेल में महिलाएं भी शामिल
दिल्ली से बिहार जाने वाली निजी बसों में शराब तस्करी का धंधा इन दिनों जोरों पर है। इस धंधे में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को 16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है-
सांकेतिक फोटो
Delhi News: दिल्ली से बिहार जाने वाली निजी बसों में जमकर शराब तस्करी हो रही है। यह तस्करी महिला तस्कर कर रही हैं। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने बुधवार को एक महिला तस्कर को 16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वह बस से शराब लेकर बिहार जा रही थी। महिला तस्कर के पास से 1200 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही थीं। सेक्टर-39 थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अंजना यादव भी अपनी टीम के साथ चेकिंग और गश्त कर रही थीं।
बस में बैठी सवारी अवैध रूप से ले जा रहे शराब
पुलिस टीम जब एमिटी बस स्टैंड के पास पहुंची तो वहां काफी संख्या में लोग एक्सप्रेसवे के किनारे एकत्र थे। पूछताछ में अजय कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस टीम को बताया कि उसकी बाबा खाटू श्याम ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से ट्रैवल एजेंसी है। एजेंसी की अधिकतर बसें दिल्ली से दरभंगा बिहार के लिए चलती है। उसने आगे बताया कि कुछ दिन पहले उसकी एक बस में बैठी सवारी अवैध रूप से मदिरा लेकर जा रही थी, जिसकी वजह से उसकी बस पकड़ी गई थी।
ये भी जानें-Water Cut: ठाणे में 24 घंटे तक नहीं मिलेगा पानी, मुंब्रा, कलवा सहित कई इलाके प्रभावित
वारी बनकर बैठी महिला गिरफ्तार
इस वजह से अब बस में चढ़ने वाले सवारी की चेकिंग की जाती है। बस चालक ने पुलिस को बताया कि कालिंदी कुंज के पास से एक महिला बस में बैठी है। उसने पूरा केबिन बुक किया है, जिसमें दो व्यक्तियों की जगह होती है। उसने अपना सामान इस केबिन में रखा है। बस संचालक ने शक होने पर जब महिला का सामान चेक फिर से चेक करने की बात कही। इस पर महिला ने कहा कि वह पार्लर का काम करती है, जो सामान उसने रखा है वह पार्लर से संबंधित है। चेक करने उसमें हरियाणा मार्का शराब की बोत मिली। इसके बाद सवारी बनकर बैठी महिला अंशू कुमारी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया।
दोगुने से ज्यादा कीमतों में बिकती हैं बोतलें
आरोपी से बरामद शराब हरियाणा मार्का की पूछताछ में महिला तस्कर ने बताया कि वह हर हफ्ते 16 से 20 बोतल शराब लेकर दिल्ली से बिहार जाती है। बिहार में शराबबंदी है, ऐसे में एक हजार की बोतल वहां ढाई से साढ़े तीन हजार रुपये तक में बिकती है। पार्लर के सामान की आड़ में अंशू बीते कई महीने से शराब की तस्करी कर रही है। महिला तस्कर के पास से बरामद सारी शराब हरियाणा मार्क की है और उसकी बिक्री सिर्फ हरियाणा में ही हो सकती है। बस के जरिये शराब तस्करी होने का मामला सामने आने के बाद नोएडा पुलिस की ओर से एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। टीम नोएडा से होकर गुजरने वाली बसों में बैठी सवारी और बस की चेकिंग करेगी। बिहार जाने वाली बसों पर पुलिस की विशेष नजर है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
तस्करी करने में 50 से अधिक महिलाएं शामिल
बसों में तस्करी करने में 50 से अधिक महिलाएं शामिल पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी तरह कई लोग इस अवैध कारोबार को कर रहे हैं। 50 से अधिक महिला शराब तस्करी भी इसमें शामिल हैं। दिल्ली से बिहार को जाने वाली बस, ट्रेन और निजी वाहनों से जमकर शराब तस्करी हो रही है। युवती ने यह भी बताया है कि दिल्ली से बिहार और कोलकाता को जाने वाले कमर्शियल वाहनों में भी अवैध रूप से शराब की तस्करी हो रही है। बसों से जरिये दिल्ली से बिहार शराब पहुंचाकर तस्कर हर महीने एक लाख रुपये के करीब कमा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
नोएडा एयरपोर्ट तक 4 नए रूट पर चलेंगी ई-बसें, जानें सभी रूट
महाकुंभ के बाद गाजियाबाद को मिलेंगी 38 नई इलेक्ट्रिक बसें, लंबी दूरी का सफर होगा और आसान
अहमदाबाद में केमिकल टैंकर में लगी आग, जिंदा जले दो लोग; तीन की हालत गंभीर
Kal Ka Mausam, [27 DEC 2024]: दिल्ली एनसीआर में कोहरे का कहर, यूपी बिहार में बारिश का अलर्ट; जानें कल का मौसम
Water Cut: ठाणे में 24 घंटे तक नहीं मिलेगा पानी, मुंब्रा, कलवा सहित कई इलाके प्रभावित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited