Delhi: खुद को CBI सब इंस्पेक्टर बता रहा व्यक्ति गिरफ्तार; दिखाया फर्जी ID कार्ड, कुछ यूं खुली पोल

Fake CBI Officer: दिल्ली पुलिस की राजौरी गार्डन थाने की टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI का सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि ललित ने अब तक किन-किन लोगों को धोखा दिया और इस फर्जीवाड़े के पीछे उसका असली मकसद क्या था।

फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

Fake CBI Officer: दिल्ली पुलिस की राजौरी गार्डन थाने की टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI का सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय ललित कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के कुशलगढ़ी गांव का रहने वाला है।

घटना का विवरण

13 जनवरी को पुलिस की टीम सुभाष नगर स्थित शेडली पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सैंट्रो कार रोकी गई। जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उसमें बैठे व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का सब-इंस्पेक्टर बताया और अपने मोबाइल पर सीबीआई का एक फर्जी आईडी कार्ड दिखाया।

ऐसे खुली पोल

पुलिस को आईडी कार्ड पर शक हुआ और उन्होंने इसकी जांच के लिए सीबीआई कार्यालय (लोधी कॉलोनी, दिल्ली) से संपर्क किया। जांच में पता चला कि दिखाया गया आईडी कार्ड पूरी तरह फर्जी है। आरोपी ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके मोबाइल फोन से फर्जी सीबीआई आईडी कार्ड की फोटो, एक नाम का रोल बोर्ड, और एक प्रोमोशन लिस्ट बरामद की गई।

End Of Feed