Beating Retreat Ceremony 2024: बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम इस दिन से होगा शुरू, ऐसे होगी ऑनलाइन टिकट की बुकिंग

Beating Retreat Ceremony 2024 Ticket Booking: गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ होता है। विजय चौक पर इस कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी को किया जाएगा। इसकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया लेख में दी गई है।

All You Need To Know About Beating Retreat Ceremony 2024 Know Here How to Book Online Offline Ticket And Other Details

बीटिंग रिट्रीट 2024 कार्यक्रम की टिकट कैसे करें बुक

Beating Retreat Ceremony 2024 Ticket Booking: गणतंत्र दिवस में अब अधिक समय बाकी नहीं रह गया है। 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस दौरान भारत के राज्यों की झांकियां और तीनों सेनाओं की सैन्य शक्ति का नजरा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का पूरा प्रसारण लाइव किया जाता है, जिसे देखने के लिए बच्चे से बड़े सभी लोग टीवी के आगे बैठ जाते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है।

बीटिंग रिट्रीट 2024

बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम बहुत पुरानी सैन्य परंपरा है। इसका आयोजन गणतंत्र दिवस का समापन के तौर पर किया जाता है। बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम से गणतंत्र दिवस के समारोह को पूरा किया जाता है। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को 29 जनवरी की शाम को एक तय समय पर किया जाता है। इसमें मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति होते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी।

शाम के ढलते ही विजय चौक पर इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें भारत की तीनों सेनाओं के हर रेजिमेंट का म्यूजिकल बैंड शामिल होता है और अपनी-अपनी सेनाओं की धुन के साथ देश भक्ति के गानों की प्रस्तुति करता है। ये गणतंत्र दिवस की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसे देखने लोग टिकट बुक करके जाते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से जो इस अद्भुत कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसे टीवी की बजाए सामने से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

बीटिंग रिट्रीट 2024 ऑनलाइन टिकट

1. बीटिंग रिट्रीट 2024 की टिकट बुक करने के लिए आपको सराकार की आधिकारिक वेबासाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा।

2. वेबसाइट पर मोबाइल नंबर और ई-मेल और आवश्यक विवरण दर्ज कर खुद को रजिस्टर करना है।

3. मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।

4. इसके बाद नए खुले पेज पर अपने पसंदीदा इवेंट यानी बीटिंग रिट्रीट पर क्लिक करें।

5. इवेंट का चुनाव करने के बाद टिकट शुल्क का भुगतान करें।

6. स्क्रीन पर खुली टिकट को डाउनलोड करें और कार्यक्रम का आनंद लें।

बीटिंग रिट्रीट 2024 की ऑफलाइन टिकट कैसे लें

बता दें कि गणतंत्र दिवस के साथ अन्य कार्यक्रमों की टिकट ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी ली जा सकती है। ऑफलाइन टिकट लेने के लिए आपको भारत पर्यटन विकास निगम (आईडीटीसी) के यात्रा काउंटर, दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) के काउंटर पर जाना है और मोबाइल नंबर, ईमेल और नाम आदि की जानकारी प्रदान करते हुए एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में बीटिंग रिट्रीट या अन्य कार्यक्रमों का चयन करके सबमिट करना है और टिकट शुल्क का भुगतान करना है। इसके बाद आपको यहां काउंटर से अपनी टिकट मिल जाएगी। इसके माध्यम से आप 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट का आनंद उठा सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited