Beating Retreat Ceremony 2024: बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम इस दिन से होगा शुरू, ऐसे होगी ऑनलाइन टिकट की बुकिंग

Beating Retreat Ceremony 2024 Ticket Booking: गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ होता है। विजय चौक पर इस कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी को किया जाएगा। इसकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया लेख में दी गई है।

बीटिंग रिट्रीट 2024 कार्यक्रम की टिकट कैसे करें बुक

Beating Retreat Ceremony 2024 Ticket Booking: गणतंत्र दिवस में अब अधिक समय बाकी नहीं रह गया है। 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस दौरान भारत के राज्यों की झांकियां और तीनों सेनाओं की सैन्य शक्ति का नजरा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का पूरा प्रसारण लाइव किया जाता है, जिसे देखने के लिए बच्चे से बड़े सभी लोग टीवी के आगे बैठ जाते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है।

बीटिंग रिट्रीट 2024

बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम बहुत पुरानी सैन्य परंपरा है। इसका आयोजन गणतंत्र दिवस का समापन के तौर पर किया जाता है। बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम से गणतंत्र दिवस के समारोह को पूरा किया जाता है। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को 29 जनवरी की शाम को एक तय समय पर किया जाता है। इसमें मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति होते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी।

शाम के ढलते ही विजय चौक पर इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें भारत की तीनों सेनाओं के हर रेजिमेंट का म्यूजिकल बैंड शामिल होता है और अपनी-अपनी सेनाओं की धुन के साथ देश भक्ति के गानों की प्रस्तुति करता है। ये गणतंत्र दिवस की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसे देखने लोग टिकट बुक करके जाते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से जो इस अद्भुत कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसे टीवी की बजाए सामने से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

End Of Feed