DTC बस में अब खुल्ले पैसों की चिंता नहीं, अब मेट्रो कार्ड से लें टिकट
डीटीसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेने के लिए अब खुल्ले पैसों के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यात्री अब एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से बसों में टिकट ले सकते हैं। इस कार्ड से उन्हें टिकट पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

अब मेट्रो कार्ड से लें सकेंगे डीटीसी में टिकट
दिल्लीवालों को बस और मेट्रो में यात्रा करने के लिए दो कार्ड या टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली के लोगों की यात्रा को आसान करने के लिए मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग दिल्ली परिवहन निगम की बसों में भी किया जा सकेगा। बता दें कि डीटीसी द्वारा राजघाट और हसनपुर डिपो में इसका सफल ट्रायल किया गया है। जल्द की अब इसे अन्य डिपो पर भी शुरू किया जाएगा। ताकि लोगों को मेट्रो व बसों के लिए अलग-अलग टिकट न लेनी पड़े और वह दो टिकट की झंझट से बच सकेंगे और खुल्ले पैसों की टेंशन भी कम हो जाएगी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -
बस कंडक्टरों दी जाएगी ETIM
एनसीएमसी कार्ड की सहायता से बसों में टिकट लेने के लिए और यात्रियों की इसकी सुविधा देने के लिए बसों के कंडक्टरों को ईटीआईएम यानी इलेक्ट्रॉनिक टिकट इश्यूइंग मशीन दी जाएगी। यात्री कंडक्टरों को अपने गंतव्य का ब्योरा देंगे, जिसके आधार पर कंडक्टर द्वारा ईटीआईएम में जानकारी दर्ज की जाएगी और स्क्रीन पर दिखने वाली राशि को एनसीएमसी कार्ड से काटा जाएगा। इस सुविधा से यात्री बसों में कैशलेस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही साथ खुल्ले पैसों की झंझट और छोटी नकदी को संभालने की झंझट खत्म हो जाएगी।
आज के समय में लोगों कैशलेस सुविधा का सबसे अधिक प्रयोग कर रहे हैं। यूपीआई और मेट्रो कार्ड की सुविधा के बीच लोग जेब में अधिक पैसे और खासकर खुल्ले पैसे नहीं रखते हैं। ऐसे में बसों में भी एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से टिकट का भुगतान होने से उनकी खुल्ले पैसों की समस्या दूर हो जाएगी। राजघाट और हसनपुर डिपो पर शुरू हुई इस सुविधा के अच्छे परिणाम देखने के बाद इसे पूरी दिल्ली में लागू करने की तैयारी की जा रही है।
एक कार्ड पर तीन ट्रांसपोर्ट में यात्रा की सुविधा
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का प्रयोग करते हुए यात्री दिल्ली मेट्रो के साथ नमो भारत ट्रेन में भी यात्रा कर रहे हैं। इन दोनों ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को दो अलग कार्ड या टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है। यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए अब इसे डीटीसी बसों के साथ भी जोड़ा जा रहा है। बता दें अब यात्री 1 कार्ड से तीन अलग ट्रांसपोर्ट सेवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से 10 प्रतिशत की छूट भी मिलती है। अब यह छूट आपको बसों में भी मिलेगी। तो न केवल टिकट लेने के लिए खुल्ले रखने की झंझट खत्म होगी बल्कि इससे बचत की शुरुआत भी होगी। अगर आपके पास यह कार्ड नहीं और इसे लेना चाहते हैं तो यह आपको दिल्ली मेट्रो के और नमो भारत के किसी भी मेट्रो स्टेशन पर मिल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

सौरभ भारद्वाज को AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, गोपाल राय को गुजरात का प्रभार

Noida: बीच सड़क पर लग्जरी कार के साथ स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा 54500 रुपए का चालान

रांची में आदिवासियों ने खोला 'सिरमटोली बचाओ मोर्चा’, धार्मिक प्लेस के लिए बवाल; 22 मार्च को बंद रहेगा

पुरानी नहीं पुरानी दिल्ली, इससे 1000 साल पुराना ये इलाका है दिल्ली की सबसे पुरानी बसावट

Patna : Harilal's के ठिकानों पर IT की रेड, मिठाई की जगह मिलीं विदेशी मदिरा की बोतलें; बड़े हेरफेर में मालिक गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited