होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

DTC बस में अब खुल्ले पैसों की चिंता नहीं, अब मेट्रो कार्ड से लें टिकट

डीटीसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेने के लिए अब खुल्ले पैसों के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यात्री अब एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से बसों में टिकट ले सकते हैं। इस कार्ड से उन्हें टिकट पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

DTC Bus.DTC Bus.DTC Bus.

अब मेट्रो कार्ड से लें सकेंगे डीटीसी में टिकट

दिल्लीवालों को बस और मेट्रो में यात्रा करने के लिए दो कार्ड या टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली के लोगों की यात्रा को आसान करने के लिए मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग दिल्ली परिवहन निगम की बसों में भी किया जा सकेगा। बता दें कि डीटीसी द्वारा राजघाट और हसनपुर डिपो में इसका सफल ट्रायल किया गया है। जल्द की अब इसे अन्य डिपो पर भी शुरू किया जाएगा। ताकि लोगों को मेट्रो व बसों के लिए अलग-अलग टिकट न लेनी पड़े और वह दो टिकट की झंझट से बच सकेंगे और खुल्ले पैसों की टेंशन भी कम हो जाएगी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -

बस कंडक्टरों दी जाएगी ETIM

एनसीएमसी कार्ड की सहायता से बसों में टिकट लेने के लिए और यात्रियों की इसकी सुविधा देने के लिए बसों के कंडक्टरों को ईटीआईएम यानी इलेक्ट्रॉनिक टिकट इश्यूइंग मशीन दी जाएगी। यात्री कंडक्टरों को अपने गंतव्य का ब्योरा देंगे, जिसके आधार पर कंडक्टर द्वारा ईटीआईएम में जानकारी दर्ज की जाएगी और स्क्रीन पर दिखने वाली राशि को एनसीएमसी कार्ड से काटा जाएगा। इस सुविधा से यात्री बसों में कैशलेस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही साथ खुल्ले पैसों की झंझट और छोटी नकदी को संभालने की झंझट खत्म हो जाएगी।

आज के समय में लोगों कैशलेस सुविधा का सबसे अधिक प्रयोग कर रहे हैं। यूपीआई और मेट्रो कार्ड की सुविधा के बीच लोग जेब में अधिक पैसे और खासकर खुल्ले पैसे नहीं रखते हैं। ऐसे में बसों में भी एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से टिकट का भुगतान होने से उनकी खुल्ले पैसों की समस्या दूर हो जाएगी। राजघाट और हसनपुर डिपो पर शुरू हुई इस सुविधा के अच्छे परिणाम देखने के बाद इसे पूरी दिल्ली में लागू करने की तैयारी की जा रही है।

End Of Feed