Amrit Udyan नाम पर बोले SP के MP: फायदा क्या है, नाम बदलने से नहीं बदलता जहन, मैं मुगल गार्डन ही मानता हूं

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद से पहले पार्टी चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति भवन परिसर में 'मुगल गार्डन' का नाम बदलने पर तंज करते हुए कहा था कि सरकार उनके शासनकाल में बनवाए गये लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर अमृत एक्सप्रेसवे कर दे।

राष्ट्रपति भवन परिसर में मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान किए जाने के मसले पर उत्तर प्रदेश की संभल सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने कहा है कि नाम में फेरबदल करने का आखिरकार फायदा क्या है?...नाम बदल देने से किसी का जहन नहीं बदलता है। वह उसे अभी भी मुगल गार्डन ही मानते हैं।

संबंधित खबरें

सोमवार (30 जनवरी, 2023) को बर्क ने संभल में पत्रकारों से कहा "नाम बदलने से जहन थोड़े ही बदल जाएगा। दिल तो सभी का एक ही है। मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखने से क्या फायदा होगा। मुगल गार्डन तो अपनी जगह ही रहेगा। मैं अब भी उसको मुगल गार्डन मानता हूं।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed