Amrit Udyan: फिर से खुल रहा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, इस बार और भी ज्यादा रंग-बिरंगे फूल देखने को मिलेंगे
आज 14 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अमृत उद्यान को एक बार फिर आम जनता के लिए खोला जा चुका है। अगस्त 16 से इसकी एंट्री शुरू कर दी जाएगी। वहीं सितंबर 15 तक यहां आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं यहां क्या-क्या देखने को मिलेगा। इसकी टाइमिंग क्या है और यहां घूमने के लिए टिकट कहां मिलेगी-
अमृत उद्यान
Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में होना एक अलग ही दुनिया में होने का अनुभव देता है। इसलिए इसे राष्ट्रपति भवन की ‘आत्मा’ भी कहा जाता है। इसके समृद्ध इतिहास के बारे में सभी को जानना चाहिए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज इसका उद्घाटन कर भी कर दिया है। अब आम जनता के लिए इसे शुक्रवार 16 अगस्त से 15 सितंबर खोला जाएगा। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर यहां खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना था। बाद में इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है।
अगस्त में फिर से खुल रहा अमृत उद्यान
यहां आपको कई तरह के फूल और पौधे दिखने को मिलेंगे। इन फूलों में बोनसाई गार्डन, रोज गार्डन, सेंट्रल गार्डन, सेंट्र लॉन जैसे कई तरह के फूलों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही यहां ट्री-हाउस के साथ बाल-बाटिका बनाए गए हैं। अमृत उद्यान में सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार से रविवार तक) राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम भी देखा जा सकता है। देखभाल और रखरखाव के लिए हर सोमवार को बंद रखा जाएगा।
साउंड पाइप और म्यूजिक वॉल
जानें कौन से गेट से मिलेगी एंट्री ?
अमृत उद्यान में स्टोन एबेकस, ‘साउंड पाइप और म्यूजिक वॉल भी बनाए गए हैं। यहां आने वालों बच्चों को बटन बैज भी दिए जाएंगे। आम जनता की एंट्री नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगी। उद्यान में स्लॉट और एट्री की बुकिंग फ्री है। आप राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही गेट नंबर 35 के बाहर ‘वॉक-इन’ के लिए रखे गए स्वयं सेवा कियोस्क के जरिए आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
अब साल में दो बार खुलेगा अमृत उद्यान
बता दें कि इसे पहले साल में एक बार ही फरवरी माह में खोला जाता था। लेकिन, अब यहां फरवरी और अगस्त यानी इसे अब आम जनता के लिए साल में दो बार खोला जाएगा। जहां आपको कई तरह के फूल देखने को मिलेंगे। यहां आने-जाने वाले लोगों की मदद के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर फ्री सुविधा दी जा रही है। अमृत उद्यान पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय के मेट्रो स्टेशन से जा सकते हैं।
अमृत उद्यान के रंग-बिरंगे फूल
क्या अमृत उद्यान की टाइमिंग ?
अमृत उद्यानकोशुक्रवार 16 अगस्त से 15 सितंबर तक इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा। यहां घूमने आने के लिए आपको टाइमिंग का ध्यान रखना होगा। अगर आप यहां शाम 5:15 के बाद जाते हैं एंट्री नहीं मिलेगी। अगस्त से सितंबर तक यहां जाने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर 6 बजे तक ही है।
ऑलनलाइन कहां बुक करें टिकट ?
अमृत उद्यान के लिए टिकट बुकिंग आप वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर बुक कर सकते हैं। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 के पास टिकट काउंटर भी बनाया गया है, यहां सभी आप टिकट खरीद सकते हैं। इस उद्यान पर 15 सितंबर तक विजिट कर सकते हैं।
15 एकड़ में फैला है अमृत उद्यान
इस बार अमृत उद्यान को शुक्रवार (2 फरवरी) को आम लोगों के लिए खोला गया था। 15 एकड़ में फैले इस प्रसिद्ध उद्यान में बहुत ही सुंदर और आकर्षक फूलों की 85 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलती हैं। यहां आपको 18 तरह के 42 हजार ट्यूलिप वाला एक थीम गार्डन देखने को मिलेगी। 225 साल पुराना शीशम का पेड़ और बोनसाई उद्यान देखना काफी शानदार होगा। इस उद्यान में 300 से ज्यादा बोनसाई (छोटे पेड़) हैं। जिनमें से कुछ कई साल पुराने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited