Delhi: एक्शन में ACB, 62 हॉस्पिटल और नर्सिंग होम पर छापेमारी, 4 अवैध तो 40 में मिली खामियां
Delhi News: एलजी के निर्देश के पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दिल्ली के 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम पर छापेमारी की, जिसमें 4 अस्पताल अवैध रूप से चलते पाए गए और 40 में कई खामियां मिली।
एंटी करप्शन ब्यूरो
Delhi News: दिल्ली के अस्पतालों और नर्सिंग होम पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्यवाई की है। एलजी के निर्देश पर ACB ने 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम पर एक सप्ताह पहले छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद एसीबी ने एक रिपोर्ट तैयार की, जिसमें अवैध रूप से चलने वाले 4 अस्पतालों का जिक्र किया गया। इसके अलावा कई अस्पतालों में खामियां पाई गई हैं। बता दें कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में हुई घटना किसी और अस्पताल में न हो इसे ध्यान में रखते हुए छापेमारी की गई है।
अवैध पाए गए चार अस्पताल
दिल्ली में 1190 से अधिक अस्पताल और नर्सिंग होम हैं। इन अस्पतालों में एसीबी छापेमारी कर रही है। छापेमारी की पूरी प्रक्रिया एसीबी ने चरणों के आधार पर की है। पहले चरण में ACB ने दिल्ली में स्थित सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम की सूची तैयार की। दूसरे चरण में एसीबी ने यहां 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम में छापेमारी की। छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तैयार रिपोर्ट में 4 अस्पताल अवैध रूप से चलते हुअ पाए गए। वहीं 40 अस्पतालों में कई खामियां पाई गई। अवैध रूप से चल रहे चार अस्पतालों में से 2 अस्पताल पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर और कोंडली में है और बाकी के 2 अस्पताल राजौरी गार्डन और साउथ दिल्ली के देवली इलाके में है।
ये भी पढ़ें - Noida News: नोएडा पुलिस का बाल श्रम के खिलाफ बड़ा अभियान , 15 बच्चों को किया रेस्क्यू
ये घटना बनी छापेमारी की वजह
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में स्थित बेबी केयर सेंटर में 26 मई 2024 को भीषण आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही 9 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने पहुंची थी। इस दौरान 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, जिसमें 7 नवजात बच्चों की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई थी। बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना कोई छोटी सी बात नहीं थी। इस तरह की घटना किसी और अस्पताल या केयर सेंटर में न हो इसे ध्यान में रखते ही एलजी ने एसीबी को निर्देश दिए थे। एलजी के निर्देश पर एसीबी ने अस्पतालों की लिस्ट तैयार की और छापेमारी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अभिषेक राज वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हूँ, मैं टाइम्स नाउ नवभारत के लिए national crime इंवेस्टिगेशन और स्प...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited