स्वास्थ्य राज्यमंत्री की मौजूदगी में 'अपनी मोहब्बत' एल्बम लॉन्च, राजवीर शर्मा-युक्ता शर्मा की जोड़ी छाई

SP Singh Baghel at Apni Mohabbat Music Album Launch: फिल्म अभिनेता राजवीर शर्मा की नई म्यूजिक एल्बम 'अपनी मोहब्बत' को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल की मौजूदगी में हाल ही में लॉन्च किया गया।

SP Singh Baghel at Apni Mohabbat Music Album Launch

Apni Mohabbat Music Album Launch: फिल्म अभिनेता राजवीर शर्मा की नई म्यूजिक एल्बम 'अपनी मोहब्बत' इन दिनों चर्चा में हैं। फिल्मजायेंट द्वारा बनाए गए म्यूजिक वीडियो ‘अपनी मोहब्बत’ को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल की मौजूदगी में हाल ही में दिल्ली में रिलीज किया गया था।

संबंधित खबरें

यह एल्बम यूट्यूब पर काफी पसंद की जा रही है। राजवीर शर्मा का गाना अपनी मोहब्बत को सौरभ तिवारी ने लिखा है जो उनकी किताब अनायास ही से लिया गया है। इसकी लॉन्चिंग महानायक अमिताभ बच्चन ने की थी। रिलीज के 5 घंटे में ही ‘अपनी मोहब्बत’ गाने को यूट्यूब पर 15 लाख बार देखा गया है।

संबंधित खबरें

गाना 'अपनी मोहब्बत' फिल्म अभिनेता राजवीर शर्मा और अदाकारा युक्ता शर्मा पर फिल्माया गया है। गाने के बोल सौरभ तिवारी के हैं जबकि राजवीर शर्मा और मधु शर्मा ने इसे प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार राही और सुधीर शर्मा ने इसे डायरेक्ट किया है और सैम ने इसे अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने को बेहद खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है। मानसून के इस सीजन में गाने में दिखाए गए नदी और पहाड़ों के दृश्य मन मोहने वाले हैं। राजवीर शर्मा और युक्ता की ऑनस्क्रीन जोड़ी कमाल की नजर आ रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed