Delhi: घर बैठे जान सकेंगे अपने पानी सप्‍लाई की क्‍वालिटी, आने वाला है वाटर क्वालिटी इंडेक्स

Delhi: दिल्ली के लोगों को अब दूषित पानी पीकर बीमार नहीं होना पड़ेगा। वाटर सप्‍लाई की गुणवत्‍ता में सुधार करने के लिए जल बोर्ड अब आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस सिस्‍टम लाने जा रहा है। इसकी मदद से जहां रियल टाइम में पानी की गुणवत्‍ता सुधरेगी, वहीं दिल्‍ली के लोग एयर क्वालिटी इंडेक्स की तरह अपने एरिया का वाटर क्वालिटी इंडेक्स जान सकेंगे।

दिल्‍ली में सुधरेगी पेयजल की गुणवत्‍ता

मुख्य बातें
  • एयर क्वालिटी इंडेक्स की तरह जान सकेंगे वाटर क्वालिटी इंडेक्स
  • आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस सिस्‍टम देगा रियल टाइम में जानकारी
  • एरिया पिन कोड की मदद से ऑनलाइन मिलेगा पूरी जानकारी


Delhi: दिल्ली में दूषित पानी पीकर अब अपने स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिलवाड़ नहीं करना पड़ेगा। अब घर बैठे जान सकेंगे कि आप किस गुणवत्‍ता का पानी पी रहे हैं और आपके घर में सप्‍लाई होने वाला पानी कितना दूषित है। दरअसल, दिल्‍ली जल बोर्ड एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है, जिसके बाद राजधानी के लोग ऑनलाइन अपने वाटर सप्‍लाई की गुणवत्‍ता की जांच कर सकेंगे। जिस तरह से हम हवा की गुणवत्ता मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स का उपयोग करते हैं, उसी तरह से जल्‍द ही दिल्‍ली में वाटर क्वालिटी इंडेक्स भी आने वाला है। यह आपको बताएगा कि आपके एरिया में सप्‍लाई होने वाला वाटर पीने योग्‍य है कि नहीं।

दिल्‍ली जल बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस योजना के लागू होने के बाद वॉट र सप्‍लाई की गुणवत्‍ता को सुधारने में काफी मदद मिलेगा। सबसे बड़ा फायदा आम लोगों को होगा। वे पहले से ही जान सकेंगे कि वे किस गुणवत्‍ता का पानी पी रहे हैं और उससे उन्‍हें कितना नुकसान हो सकता है। अधिकारियों के अनुसार वाटर क्वालिटी इंडेक्स पता करने के लिए कोई भी व्‍यक्ति को सिर्फ अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा। इसके बाद उस एरिया में सप्‍लाई होने वाले वाटर की की गुणवत्ता, अंडरग्राउंड वाटर की क्वालिटी और जिस क्‍वालिटी का वाटर सप्‍लाई हो रहा है उससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम पानी की गुणवत्‍ता में करेगा सुधार दिल्‍ली जल बोर्ड के ट्रीटमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोलर के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि पानी की गुणवत्‍ता की जांच के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम की प्लानिंग चल रही है। इससे लोगों को वाटर क्वालिटी के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी। यह पूरा सिस्टम आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (एआई) पर काम करेगा। यह पानी की गुणवत्ता की ऑनलाइन निगरानी करने के साथ उसमें मौजूद दूषित कणों को पकड़ने में मदद करेगा। जिससे पानी की सप्लाई को और बेहतर बनाया जा सकेगा। एआई की मदद से हमें पानी में मौजूद जल्‍द दूषित कणों को हटाने में मदद मिलेगी। बता दें कि अभी पानी की गुणवत्‍ता की जांच के लिए जल बोर्ड पानी के सैंपल लेकर उसे लैबोरेटरी भेजता है। वहां से नतीजा आने के बाद पानी की गुणवत्‍ता में सुधार किया जाता है। इसमें लंबा समय लगता है। जिससे लोग लंबे समय तक दूषित पानी पीने को मजबूर रहे हैं। एआई सिस्टम इस पूरे प्रोसेस को रियल टाइम में कर देगा।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed