Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल ने सरकार बनने पर पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा की
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा कभी भी हो सकती है। तमाम पार्टियों में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। एक-दूसरे पर आरोपों का दौर भी चल निकला है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और घोषणा की है। चलिए जानते हैं नई घोषणा में उन्होंने किन मतदाताओं को साधने की कोशिश की है।
चुनाव से पहले घोषणाओं का दौर
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए एक और योजना की घोषणा कर दी है। बुजुर्गों और महिलाओं को साधने के बाद इस बार केजरीवाल युवाओं के लिए योजना लेकर आए हैं -
अरविंद केजरीवाल ने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए सम्मान योजना की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिर से हमारी सरकार बनने पर पुजारियों और ग्रंथियों को करीब 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। इसके लिए कल यानी मंगलवार 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन होगा। केजरीवाल ने कहा कि कल यानी मंगलवार को वह स्वयं कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर, वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे और इसके बाद पूरी दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन होगा।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा और कांग्रेस से गुजारिश है कि जिस तरह से उन्होंने महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए लाई गई योजना का विरोध किया और रजिस्ट्रेशन रोकने की कोशिश की, फिर भी रोक नहीं पाए। वैसी कोशिश इस योजना के लिए न करें, बड़ा पाप लगेगा।
दिल्ली में साल 2025 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां एक ओर भाजपा और कांग्रेस के निशाने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली में उनके पिछले 11 साल का शासन है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि वह भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। यहां तक कि कांग्रेस पर आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट भाजपा मुख्यालय में तय हो रही है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में कितने रुपये में मिलता है 3BHK वाला घर
आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पीछे दिख रहे हैं। अरविंद केजरीवाल बार-बार मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य नेताओं को साथ लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी नई योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं और साथ ही भाजपा-कांग्रेस पर जमकर हमले बोल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुनावी घोषणाओं को योजना का रूप देकर जनता के सामने परोसा है। वह दिल्ली की जनता से वादा कर रहे हैं कि अगर एक बार फिर आम आदमी पार्टी चुनाव जीत जाती है तो वह इन योजनाओं को लागू करेंगे। चलिए जानते हैं अभी तक उन्होंने दिल्ली की जनता से क्या-क्या वादे किए हैं और उन पर क्या विवाद हुआ है?
महिलाओं को 2100 रुपये
आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की थी। इसमें पहली योजना महिलाओं के लिए थी। इसके तहत दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की गई। अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा की है कि चुनाव जीतने के बाद पहले ही महीने से दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए उनकी पार्टी ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा एक और एक्सप्रेसवे, सुहाना सफर बनेगा और भी रोमांचक
बुजुर्गों को मुफ्त इलाज
चुनावी मौसम में अरविंद केजरीवाल ने दूसरी योजना दिल्ली के बुजुर्गों के लिए घोषित की। इसके तहत उन्होंने वादा किया है कि चुनाव जीतने के बाद उनकी सरकार दिल्ली में 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को नि:शुल्क इलाज देगी। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में दिल्ली के लाखों बुजुर्गों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
दिल्ली सरकार के विज्ञापनों ने योजना को बताया फर्जी
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार के अफसरों ने तमाम अखबारों में विज्ञापन देकर केजरीवाल के दावों को फर्जी बताया था। विशेषतौर पर महिलाओं को 2100 रुपये देने की योजना को लेकर विज्ञापन में कहा गया कि इस तरह की किसी योजना का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली का ऐसा किला, जिसे बनाने के लिए शहर के सभी मजदूरों को लगा दिया गया; लेकिन 6 साल में ही उजड़ गया
केजरीवाल के वादों पर बवाल
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के इन चुनावी वादों पर दिल्ली में सियासत गरमा गई है। AAP कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किए जाने पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की तरफ से आम आदमी पार्टी पर हमले किए जा रहे हैं। इस बीच महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाने के मामले में LG सचिवालय ने डिवीजनल कमिश्नर से जांच करने को कहा है। सचिवालय की तरफ से कहा गया है कि कैसे गैर सरकारी लोग, दिल्ली के लोगों का निजी डेटा इकट्ठा कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Delhi: नए साल के जश्न में डूबे 4500 से अधिक चालक पीटते रह गए अपना माथा! कट गया चालान
अवैध बांग्लादेशियों की हर चाल होगी नाकाम, दिल्ली पुलिस ने एक्टिव की 'बांग्लादेश सेल'; अब कुछ यूं खुलेगा राज
दिल्ली में चला 'ऑपरेशन बुलेट राजा', उपद्रव मचाने वाले 35 बाइक सवारों पर गिरी गाज; जानें पूरी कहानी
गाजियाबाद में जीआरपी की गिरफ्त में चार शातिर, लाखों के फोन, गहने और लैपटॉप बरामद
'समस्या के वक्त लोग हमें याद करते हैं, पर वोट... ', नए साल के मौके पर राज ठाकरे का फूटा गुस्सा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited