Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल ने सरकार बनने पर पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा की

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा कभी भी हो सकती है। तमाम पार्टियों में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। एक-दूसरे पर आरोपों का दौर भी चल निकला है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और घोषणा की है। चलिए जानते हैं नई घोषणा में उन्होंने किन मतदाताओं को साधने की कोशिश की है।

चुनाव से पहले घोषणाओं का दौर

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए एक और योजना की घोषणा कर दी है। बुजुर्गों और महिलाओं को साधने के बाद इस बार केजरीवाल युवाओं के लिए योजना लेकर आए हैं -

अरविंद केजरीवाल ने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए सम्मान योजना की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिर से हमारी सरकार बनने पर पुजारियों और ग्रंथियों को करीब 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। इसके लिए कल यानी मंगलवार 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन होगा। केजरीवाल ने कहा कि कल यानी मंगलवार को वह स्वयं कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर, वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे और इसके बाद पूरी दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन होगा।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा और कांग्रेस से गुजारिश है कि जिस तरह से उन्होंने महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए लाई गई योजना का विरोध किया और रजिस्ट्रेशन रोकने की कोशिश की, फिर भी रोक नहीं पाए। वैसी कोशिश इस योजना के लिए न करें, बड़ा पाप लगेगा।

End Of Feed