अब दिल्ली में 24 घंटे मिलेगा साफ पानी, केजरीवाल ने नल से पानी पीकर की शुरुआत

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमने सीधे नल से साफ पानी पीने की योजना की शुरुआत की है। मैंने यहां DDA फ्लैट्स पांडव नगर से खुद टोंटी से पानी पिया। उन्होंने कहा कि दस साल पहले दिल्ली में टैंकर का राज था। आज 97 फीसदी दिल्ली में पाइपलाइन से पानी जाता है।

केजरीवाल ने नल से पिया पानी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। अब दिल्लीवासियों को सीधे नल से साफ पानी पीने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज हमने खुद पांडव नगर के DDA फ्लैट्स में जाकर खुद नल का पानी पीकर इस योजना की शुरुआत की।

पिछली सरकार पर निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 साल पहले दिल्ली में टैंकरों से पानी लाने का दौर था, लेकिन आज 97% दिल्लीवासियों को पाइपलाइन से पानी मिल रहा है। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली की तरह ही 24 घंटे पानी की सुविधा दी जाएगी। सीधे घरों में ही पीने का पानी उपलब्ध होगा।

कहां से आएगा इतना पानी?

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए दिल्ली सरकार को 1250 MGD पानी की जरूरत है। फिलहाल हमारे पास 1000 MGD पानी उपलब्ध है। सरकार 1400 MGD पानी उत्पादित करने की योजना बना रही है। यमुना नदी के पार काफी पानी है, लेकिन वह खारा है। इसलिए, सरकार ने बाहर से प्लांट लगाकर उस पानी को साफ करने की व्यवस्था की है।

End Of Feed