Delhi New Solar Policy 2024: केजरीवाल सरकार ने किया नई सोलर नीति का ऐलान, जीभर बिजली खर्च करने पर बिल आएगा जीरो!

Delhi New Solar Policy 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कहा 'आप' सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी कर दी है। नई सोलर नीति के तहत अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने वालों का बिजली बिल जीरो होगा। जानिए क्या है नया प्लान।

दिल्ली में नई सोलर नीति का ऐलान

Delhi New Solar Policy 2024: राजधानी दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक न‌ई सोलर पॉलिसी 2024 जारी की है। इससे पहले सरकार ने 2016 में सोलर पॉलिसी लागू की थी। केजरीवाल सरकार की वह पॉलिसी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी। उसके तहत 250 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले सोलर पैनल छतों पर लगाए और 1250 मेगावाट डिस्कॉम बाहर से खरीदे। दोनों को मिलाकर 1500 मेगावाट सोलर पावर से बिजली का उत्पादन किया गया। सरकार का मानना है कि इस नीति से प्रदूषण कम होता है।

गृह स्वामी कमा सकते हैं इतने रुपये

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी की है। यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति है। यही कारण है कि 2016 की नीति के तहत 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है। दिल्ली में 400 यूनिट तक आधा और उससे ऊपर पूरा बिल वसूला जाता है। नई सोलर नीति के तहत अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने वालों का बिजली बिल जीरो होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली खर्च करें। इससे आपको हर महीने 700-900 रुपये कमा सकते हैं।

End Of Feed