Delhi Politics : आशीष मोरे के तबादले के बाद LG से मिले केजरीवाल, कहा - सर्विस सेक्रेटरी का बदलाव जरूरी

Delhi Politics : दिल्‍ली सरकार के मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मिलने के लिए पहुंचा था। हालांकि राज निवास के कुछ अधिकारी ये भी बताते हैं कि सभी मंत्री बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे थे।

अरविंद केजरीवाल। (सांकेतिक फोटो)

Delhi Politics : दिल्ली की आप सरकार के बहुत से मंत्री उपराज्यपाल से मिलने के लिए उनके दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुए थे। तकरीबन सवा घंटे बाद सभी को अंदर बुलाया गया। दरअसल, ये मुलाकात सचिव आशीष मोरे को हटाने के निर्णय पर चर्चा करने के संदर्भ में की गई थी। मंत्रियों के अंदर पहुंचने के बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एलजी ऑफिस पहुंचे। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्‍सेना के बीच काफी देर तक बातचीत का क्रम चला।
संबंधित खबरें

क्‍या बोले केजरीवाल

एलजी ऑफिस से बाहर निकलने के बाद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि उनके और एलजी के बीच बातचीत हुई है। एलजी ने कहा है कि मैं फाइल भेज रहा हूं। मैं (अरविंद केजरीवाल) उम्मीद करता हूं कि वो जल्द इसको भेज देंगे, क्योंकि सर्विस सेक्रेटरी सबसे क्रिटिकल होते हैं, इसलिए उनका बदलाव बहुत जरूरी है। जो भी फेरबदल करना चाहते है वो सर्विस सेक्रटरी करते हैं इसलिए उनको बदलना जरूरी है।
संबंधित खबरें

मीटिंग के बाद शुरू हुआ ट्वीट का सिलसिला

संबंधित खबरें
End Of Feed