केजरीवाल बोले - देश का मिडिल क्लास Tax Terrorism का शिकार, मोदी सरकार के आगे रखी 7 प्वाइंट डिमांड
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मिडिल क्लास के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है। केजरीवाल ने मिडिल क्लास को संबोधित करते हुए कहा कि वह और उनके सांसद सड़क से संसद तक उनके मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार के सामने मिडिल क्लास की ओर से 7 प्वाइंट डिमांड भी रखी है।
केजरीवाल ने बजट से पहले रखी सात मांगें
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले देश के मिडिल क्लास के मुद्दों को उठाया है। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तहत सभी 70 सीटों के लिए मतदान होना है। इससे पहले संसद में 1 फरवरी 2025 को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर आज यानी बुधवार 22 जनवरी को देश के मिडिल क्लास को संबोधित किया और कहा कि वह स्वयं और उनके सांसद सड़क से संसद तक मिडिल क्लास के मुद्दों को उठाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने मिडिल क्लास की ओर से केंद्र सरकार के सामने 7 प्वाइंट डिमांड भी रखी है। चलिए जानते हैं क्या हैं वो 7 प्वाइंट -
- शिक्षा का बजट 2 पर्सेंट से बढ़ाकर 10 पर्सेंट किया जाए, पूरे देश में प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई जाए।
- हायर स्टडी के लिए सब्सिडी और स्कॉलरशिप दिए जाएं
- हेल्थ का बजट बढ़ाकर 10 पर्सेंट किया जाए और हेल्थ इंश्योरेंस से टैक्स हटाया जाए
- इनकम टैक्स की सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर कम से कम 10 लाख किया जाए
- आवश्यक वस्तुओं (Essential commodities) के ऊपर से GST खत्म किया जाए
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए मजबूत रिटायरमेंट प्लान और पेंशन की योजनाएं बनाई जाएं। देशभर में सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सीनियर सिटिजन्स और अच्छा मुफ्त इलाज दिया जाए।
- बुजुर्गों को रेलवे किराए में 50 फीसद छूट वापस शुरू की जाए, जो पहले दिया जाता था।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोई भी पार्टी देश के मिडिल क्लास की बात करने को तैयार नहीं है। ऐसा क्यों है? उन्होंने कहा, आजाद भारत के 75 वर्षों में एक के बाद दूसरी पार्टी की सरकारें आईं। इन सबने मिडिल क्लास को डराकर, धमकाकर, निचोड़कर रखा हुआ है। मिडिल क्लास और सरकार का एक अजीब रिश्ता है। मिडिल क्लास के लिए ये सब करते तो कुछ हीं हैं, लेकिन जब-जब सरकार को इनकी जरूरत पड़ती है, तब-तब मिडिल क्लास के ऊपर सरकार हथियार चला देती है। चाकू चला देती है और ये हथियार है टैक्स। लाखों-करोड़ों के रूप में मिडिल क्लास भर-भरकर टैक्स देता है, लेकिन मिडिल क्लास को मिलता क्या है? कुछ नहीं!
ये भी पढ़ें - जिस मिर्जापुर के नाम से बनी वेब सीरीज, जानें उसे कब और किसने बसाया; नाम कैसे पड़ा?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत का मिडिल क्लास, सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ एक एटीएम बनकर रह गया है। सच बात तो ये है कि The Indian Middle class is victim of Tax Terrorism. आखिर यह मिडिल क्लास कौन है? टीचर हैं, डॉक्टर हैं, आईटी प्रोफेशनल हैं, ईंजीनियर हैं, बैंकर हैं, प्रोफेशनल्स हैं, दुकानदार हैं, वकील हैं। इन जैसे हजारों सामान्य लोग, जो मिलकर हमारा देश चलाते हैं, मिडिल क्लास हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
इंदौर में अतुल सुभाष जैसा मामला, पत्नी-सालियों की प्रताड़ना से तंग आकर दी जान, सुसाइड नोट में की कानून बदलने की मांग
नोएडा में पुलिस और मोबाइल स्नेचर के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद गिरफ्तार; 5 मोबाइल बरामद
आज का मौसम, 22 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में आज करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
जिस Mirzapur के नाम से बनी वेब सीरीज, जानें उसे कब और किसने बसाया; नाम कैसे पड़ा?
मुंबई के कलिना में कार डीलर कार्यालय में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited