'बिगड़ रही है CM केजरीवाल की तबीयत', AAP के दावे को BJP ने बताया नाटक
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत को लेकर नई सियासी लड़ाई शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति चिंताजनक है। वहीं भाजपा ने इसे नाटक करार दिया है। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं AAP ने क्या कहा।
जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल।
AAP vs BJP on Kejriwal Health Issue: आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को आरोप लगाया कि न्यायिक हिरासत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को ‘गंभीर’ खतरा है। वहीं, पलटवार करते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि आप नेता अदालत को गुमराह करने और केजरीवाल को जमानत दिलाने के लिए उनके स्वास्थ्य पर बार-बार बयान देकर नाटक कर रहे हैं।
खतरनाक स्टेज पर केजरीवाल का शुगर लेवल
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मधुमेह से पीड़ित केजरीवाल का शुगर लेवल खतरनाक रूप से कम हो गया है। आतिशी ने कहा, 'भाजपा ने केजरीवाल को फर्जी मामले में जेल में डालने की साजिश रची। उनके स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। उनका वजन 8.5 किलोग्राम कम हो गया है और सोते समय उनका शुगर स्तर पांच बार 50 से नीचे चला गया। यह विशेष रूप से मधुमेह रोगी के लिए चिंताजनक स्थिति है।'
'केजरीवाल को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही'
उन्होंने कहा, 'अगर केजरीवाल को स्ट्रोक आता है, अगर उनके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है या उन्हें स्थायी क्षति पहुंचती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? ' मंत्री ने दावा किया कि जेल में आप प्रमुख को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। जब मंत्री से पूछा गया कि क्या वे इस मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वे अपने वकीलों और डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं।
आतिशी ने कहा, 'भाजपा को पता होना चाहिए कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो न सिर्फ देश बल्कि भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited