'LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं', केजरीवाल का ये कैसा तंज
delhi lg vs Kejriwal: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Saxena) के बीच कई महीनों से लगातार तकरार सामने आ रही है, इस बार इसको लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
केजरीवाल सरकार और LG Vinay Saxena के बीच कई महीनों से लगातार तकरार सामने आ रही है
LG Vinay Saxena के द्धारा दिल्ली सरकार को लिखे जा रहे पत्रों को लेकर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में तंज कसते हुए कहा है कि LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं वहीं उन्होंने आगे लिखा-पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।
सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है, कई यूजर्स इसे असंवैधानिक भाषा का उपयोग बता रहे हैं तो वहीं कई लिख रहे हैं कि राजनीति का लेबल कितना नीचे गिर गया है।
सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर BJP नेता कपिल मिश्रा ने भी रिएक्शन दिया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा , एक समय के बाद पत्नियाँ डाँटना छोड़ देती है , बाप नहीं छोड़ता।
पत्नी का, डांट का जिक्र....साथ ही सुपर बॉस और Chill शब्द भी
सीएम केजरीवाल ने एलजी पर तंज कसते हुए अपनी पत्नी का भी जिक्र किया है तो अपने इस ट्वीट में....डांट का जिक्र भी किया है साथ ही सुपर बॉस और Chill जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
कैबिनेट के फैसले को नजरअंदाज करने और उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोपने बीजेपी ने गुरूवार को को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर बिजली वितरण कंपनियों का ऑडिट कराने के अपने ही मंत्रिमंडल के फैसले को नजरअंदाज करने और उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया।भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 2016 में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हर साल बिजली कंपनियों का ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन यह कभी नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, 'केजरीवाल ने अपने ही कैबिनेट के निर्णय को नजरअंदाज किया।' जफर ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली सरकार ने दो बिजली कंपनियों के बोर्ड में आप नेताओं को नियुक्त किया और अनुचित लाभ की अनुमति दी जबकि अभी भी इन कंपनियों में 21,000 करोड़ रुपये बकाया हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited