अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री बने आतिशी और सौरभ भारद्वाज, जानें किसे मिला कौन विभाग

अरविंद केजरीवाल सरकार में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाया गया है। इन दोनों चेहरों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

saurabh bhardwaj_atishi

सौरभ भारद्वाज, आतिशी दिल्ली सरकार में मंत्री बने

Atishi Saurabh Bhardwaj Cabinet mibisters: अरविंद केजरीवाल सरकार में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाया गया है। दोनों लोगों को शपथ दिलाई गई। आतिशी को शिक्षा विभाग तो सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि मनीष सिसोदिया के पास कुल 18 विभाग थे जिसमें वो एक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में जेल जाने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं सत्येंद्र जैन के महकमे की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को दी गई है। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पिछले 9 महीनों से जेल में बंद हैं। लेकिन इस्तीफा उन्होंने मनीष सिसोदिया के साथ दिया। दोनों मंत्रियों ने इस्तीफे के बाद कहा था कि दिल्ली की जनता की भलाई ही उनका मुख्य मकसद है। वो नहीं चाहते कि उनकी वजह से आप सरकार को किसी और तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़े।

आतिशी- शिक्षा विभाग

सौरभ भारद्वाज- स्वास्थ्य विभाग

सिसोदिया- जैन की विरासत आगे बढ़ेगा

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर दो वो नए चेहरे कौन होंगे जो जिम्मेदारी संभालेंगे। आतिशी और सौरभ भारद्वाज के शपथ के साथ वो तलाश पूरी हो गई।आप नेताओं का कहना है कि ये दो नए चेहरे मनीष और सत्येंद्र की विरासत को आगे ले जाएंगे। हमारा स्पष्ट मानना है कि दिल्ली की सेवा ही उनके लिए बड़ा लक्ष्य है। बीजेपी को हमारी लोकप्रियता रास नहीं आ रही। लेकिन बीजेपी के प्रपंचों को वो लोग जनता के बीच ले जाएंगे। बीजेपी की कोशिश है कि किसी तरह आप के नेताओं को जेल के अंदर डाला जाए। लेकिन जनता जिसके साथ हो उसका कुछ भी खराब नहीं होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited