दिल्ली से मिटा औरंगजेब का नामो-निशान, अब लेन का नाम भी बदला, इस शख्स के नाम से जानी जाएगी सड़क

Aurangzeb Lane : एनडीएमसी ने अपनी एक बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। बता दें कि औरंगजेब रोड का नाम अगस्त 2015 में बदलकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था। अब लेन का भी नाम बदल दिया गया। औरंगजेब लेन, अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वी राज रोड से जोड़ती है।

Aurangzeb Lane : दिल्ली से मुगल शासक औरंगजेब का अब नामो-निशान मिट गया है। एनडीएमसी ने लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया है। अब यह सड़क कलाम लेन के नाम से जानी जाएगी। एनडीएमसी ने अपनी एक बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। बता दें कि औरंगजेब रोड का नाम अगस्त 2015 में बदलकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था। अब लेन का भी नाम बदल दिया गया। औरंगजेब लेन, अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वी राज रोड से जोड़ती है।

लोगों की भावनाओं का हुआ सम्मान-उपाध्याय

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत 'औरंगजेब लेन' का नाम बदलकर 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन' करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया।’ उन्होंने कहा, ‘परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है। लोगों की भावनाओं का सम्मान करने, हमारे समय के महान पुरुषों और महिलाओं को पहचानने और उनका सम्मान करने की आवश्यकता को देखते हुए अतीत में मार्गों/सड़कों/संस्थानों का नाम बदला गया है।’
एनडीएमसी ने ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) दूसरा अधिनियम, 2011’ की वैधता के विस्तार को भी अपनी मंजूरी दे दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited