गजब है! दिल्ली में एक ऑटोवाले ने फुटओवर ब्रिज की सीढ़ी पर चढ़ा दिया ऑटो, Viral हो रहा वीडियो
delhi auto driver viral video: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया और 25 वर्षीय ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
ऑटो चालक ने ऑटो को फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया
राजधानी दिल्ली में एक घटना में एक ऑटो-रिक्शा चालक ने नई दिल्ली में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए भीड़ भरे फुटओवर ब्रिज पर अपना तिपहिया वाहन चलाया। घटना हमदर्द नगर रेड लाइट संगम विहार ट्रैफिक सर्कल पर हुई, ऑटोरिक्शा चालक फुटओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर ट्रैफिक में फंस गया था।
हालांकि, ट्रैफिक से बचने के लिए ऑटो चालक ने ऑटो को तेजी से मोड़कर फुटपाथ पर खड़ा कर दिया और उसे फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया।
एक शख्स ने ऑटोरिक्शा चालक की हरकत को रिकॉर्ड कर लिया और यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा को पैदल यात्री पुल के ऊपर चलाया, तो वह खाली था। ऑटो में केवल ड्राइवर था, किसी अन्य यात्री को नहीं देखा जा सकता है, ऑटोरिक्शा ने अपनी और उन पैदल यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी जो दोनों तरफ के फुटब्रिज को पार कर रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया
दिल्ली पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया और संगम विहार निवासी 25 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिस व्यक्ति ने उसकी सहायता की और ऑटो के अंदर कूद गया उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शख्स की पहचान अमित के रूप में हुई है जो संगम विहार का रहने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited