Auto-taxi fare hiked in Delhi: आम आदमी पर महंगाई की मार! दिल्ली में बढ़े ऑटो-टैक्सी के किराए

Auto-taxi fare hiked in Delhi: आम आदमी को एक और महंगाई का झटका। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऑटो और टैक्सी किराये में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। CNG के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के दिल्ली सरकार से अनुरोध किया था।

दिल्ली में बढ़े ऑटो टैक्सी के किराये

Auto-taxi fare hiked in Delhi: आम आदमी को एक और महंगाई का झटका लगा है। CNG के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू किया गया। आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफाई कर दिया गया है।

ऑटो का मीटर पहले डेढ़ किमी के बाद 25 के बजाय 30 रुपए पर डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपए के बजाय 11 रुपया किराया लगेगा।

न्यूनतम 40 रुपए किराये के बाद नॉन एसी टैक्सियों के लिए यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपए देने होंगे। पहले यह शुल्क 14 रुपए प्रति किलोमीटर था। जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपए प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपए प्रति किमी किया गया है।

End Of Feed