दिल्ली विधानसभा चुनाव : AAP की दूसरी लिस्ट जारी, पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। पार्टी ने एक चौकाने वाला फैसला लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जगह हाल ही में पार्टी ज्वाइन करने वाले अवध ओझा को पटपड़गंज से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Avadh ojha Patpartganj Assembly Seat

पटपड़गंज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अवध ओझा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यहां पर चुनाव के लिए माहौल तैयार होने लगा है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी चौकाने वाला फैसला पटपड़गंज सीट को लेकर लिया है। यहां से वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया लगातार चुनाव जीतते रहे हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने हाल ही में AAP में आए अवध ओझा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

आम आदमी पार्टी ने आज यानी सोमवार 9 दिसंबर को अपनी दूसरी लिस्ट में कुल 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इससे पहले पार्टी नवंबर में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इस तरह से पार्टी ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कुल 70 में से 31 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें - Delhi Holiday 2025 List: दिल्ली में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर, ये लिस्ट देखकर ही बनाएं प्लान

पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की जंगपुरा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। आम आदमी पार्टी ने मुकेश गोयल को आदर्श नगर और परवेश रतन को पटेल नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है। चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह सौहनी, मादीपुर से राखी बिड़लान, देवली से प्रेम कुमार चौहान और शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दी है।

पूरी लिस्ट यहां देखें

S. NO.विधानसभा सीट का नामउम्मीदवार
1नरेलादिनेश भारद्वाज
2तिमारपुरसुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
3आदर्श नगरमुकेश गोयल
4मुंडकाजसबीर कराला
5मंगोलपुरीराकेश जाटव धर्मरक्षक
6रोहिणीप्रदीप मित्तल
7चांदनी चौकपुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
8पटेल नगरप्रवेश रतन
9मादीपुरराखी बिडलान
10जनकपुरीप्रवीण कुमार
11बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाज
12पालमजोगिंदर सोलंकी
13जंगपुरामनीष सिसौदिया
14देवलीप्रेम कुमार चौहान
15त्रिलोकपुरीअंजना पारचा
16पटपड़गंजअवध ओझा
17कृष्णा नगरविकास बग्गा
18गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)
19शाहदरापदमश्री जितेंदर सिंह शंटी
20मुस्तफाबादआदिल अहमद खान

आम आदमी पार्टी ने शिक्षाविद् अवध ओझा को पटपड़गंज टिकट देकर सभी को चौंका दिया है। आज यानी सोमवार 9 दिसंबर को जारी हुई लिस्ट में कुल 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 तक हो सकते हैं और इसके लिए आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

AAP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट नवंबर में जारी की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। पहली लिस्ट में जारी 11 नामों में से 6 नाम ऐसे थे, जो हाल ही में भाजपा या कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इसके अलावा तीन मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया गया था। पार्टी ने पिछले चुनाव में हार का मुंह देखने वाले तीन नेताओं को पहली लिस्ट में जगह दी।

S. NO.विधानसभा सीट का नामउम्मीदवार
1छतरपुरब्रह्म सिंह तंवर
2किराड़ीअनिल झा
3विश्वास नगरदीपक सिंघला
4रोहतास नगरसरिता सिंह
5लक्ष्मी नगरबीबी त्यागी
6बदरपुरराम सिंह
7सीलमपुरजुबैर चौधरी
8सीमापुरीवीर सिंह धींगान
9घोंडागौरव शर्मा
10करावल नगरमनोज त्यागी
11मटियालासोमेश शौकीन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited