दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज... आयुष्मान भारत योजना आज से शुरू; सबसे पहले इन लोगों को मिलेगा फायदा

Ayushman Bharat Scheme: आज से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए दिल्ली सरकार केंद्र के साथ करार पर हस्ताक्षर करेगी। यह योजना 1,961 तरह की मेडिकल सेवाएं जैसे दवाएं, जांच, भर्ती, सर्जरी, ICU समेत कई चिकित्सा सेवाओं के लिए मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा देती है।

Ayushman Bharat health accounts

आयुष्मान भारत योजना

Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) की आधिकारिक तौर पर शुरुआत होने जा रही है। जो शहर की सबसे कमजोर आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी, जिससे इस योजना को लागू करने और सबसे गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए साझेदारी को मजबूत किया जाएगा।

आज एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे दिल्ली के निवासियों को आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ्य कवरेज लाभ मिलेंगे। गुप्ता ने जोर देकर कहा कि यह पहल शहर के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को बढ़ाएगी, यह सुनिश्चित करेगी कि जरूरतमंद परिवारों को बहुत जरूरी सहायता मिले। बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह घोषणा की गई, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस योजना को लागू करने का निर्णय राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सराहा गया था।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में 6KM लंबे नए फ्लाईओवर को मंजूरी, इन इलाकों को होगा फायदा; चंद मिनटों में पहुंचेंगे यूपी

10 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवरेज

आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली में पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा। इस राशि को केंद्र से 5 लाख रुपये और दिल्ली सरकार से अतिरिक्त 5 लाख रुपये टॉप-अप के रूप में दिया जाएगा। यह योजना 1,961 प्रक्रियाओं, दवाओं, निदान, अस्पताल में भर्ती, सर्जरी और आईसीयू देखभाल सहित कई चिकित्सा सेवाओं के लिए मुफ्त और कैशलेस उपचार की गारंटी देती है। वर्तमान में इन सेवाओं की पेशकश करने के लिए 46 निजी अस्पतालों, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 34 अस्पतालों और 11 केंद्र द्वारा संचालित सुविधाओं सहित 91 अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड है। इस योजना के तहत उनके कार्ड पहले बनाए जाएंगे।

यह पहल 26 साल के अंतराल के बाद फरवरी में सत्ता में लौटने के बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद की गई है। मुख्यमंत्री गुप्ता और उनके मंत्रियों द्वारा 20 फरवरी, 2025 को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई थी।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited