जाको राखे साइयां, मार सके न कोय! वॉशिंग मशीन में गिरा बच्चा, 15 मिनट तक पानी में रहा, हुआ कोमा फिर भी बच गई जान

डॉक्टर के मुताबिक, "बच्चे के शरीर का रंग नीला पड़ गया था। वह किसी भी तरह की हरकत नहीं कर पा रहा था।"

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः Freepik)

कपड़े धुलने वाली वॉशिंग मशीन (ऊपर से कपड़े डालने वाली) में एक डेढ़ साल का बच्चा जा गिरा। हैरत की बात है कि वह अंदर साबुन/सर्फ के झाग वाले पानी में लगभग 15 मिनट तक रहा। हालांकि, जब उसके गिरने का पता चला तो आनन-फानन उसे बाहर निकाला गया। मासूम की हालत इतनी बिगड़ गई कि कोमा तक में पहुंच गया। पर सात दिन कोमा में रहने के बाद भी उसकी जान बच गई।

संबंधित खबरें

यह घटना उस मुहावरे का चरितार्थ करती है, जिसके तहत कहा गया है कि "जाको राखे साइयां, मार सके न कोय"। यानी जिसकी रक्षा खुद ऊपर वाला करता है, उनका कुछ भी अहित नहीं हो सकता है। दरअसल, यह पूरा वायका राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है, जहां बच्चे का इलाज 12 दिन तक अस्पताल में इलाज चला था। वह इसके बाद स्वस्थ होकर घर लौटा।

संबंधित खबरें

बच्चे की मां ने मीडिया को बताया,, "मशीन की लिड (ढक्कन) खुली हुई थी, जिससे बच्चा मशीन के अंदर गिर गया था।" उन्होंने आगे कहा- मशीन की लिड खुली थी और उस दौरान कमरे से बाहर गई थीं। वह जब वापस लौटकर आईं तो उन्हें वहां कोई नजर नहीं आया। बच्चे ने एक कुर्सी मशीन से सटा दी थी, जिसके जरिए वह उसके अंदर जा गिरा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed