दिल्ली में बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृ्ष्ण शास्त्री, 6 से 8 जुलाई तक सुनाएंगे कथा,तैयारियां पूरी

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार यानी 6 जुलाई से 8 जुलाई तक दिल्ली में कथा सुनाएंगे।

Dhirendra Krishna Shastri: दिल्ली में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 6 से 8 जुलाई तक दिल्ली के रामलीला उत्सव ग्राउंड आई पी एक्स पूर्वी दिल्ली में होनी है, जिसको लेकर भव्य पंडाल तैयार किया गया है आज शाम को कलश यात्रा निकाली जानी है।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए और पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कथा सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं बिहार, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली बंगाल से लोग पहुंचे हुए हहैं। कुछ लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे हुए हैं और बता रहे हैं कि उन्होंने टीवी और मोबाइल पर देखा कि किस तरह से लोगों की समस्याओं का समाधान बाबा करते हैं इसलिए हम उनके पास मिलने आये हैं। 3 दिन के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा कई सारे मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।

संबंधित खबरें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed