'बताओ कहां आना है, पीठ नहीं दिखाऊंगा, सीने पर गोली खाऊंगा', पूर्व IPS अधिकारी को पूनिया ने ललकारा

Bajrang Punia News: गत 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी पहलवानों से रविवार को नई संसद भवन तक मार्च की योजना बनाई थी। पहलवान जंतर-मंतर से जब नई संसद भवन की ओर निकले तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए महिला पहलवान साक्षी मलिक को हिरासत में लिया।

जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को हटा दिया गया है।

Bajrang Punia : पहलवान बजरंग पूनिया और केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक एनसी अस्थाना के बीच सोमवार को ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली। पूर्व डीजीपी ने पहलवानों को आगाह करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से पीछे नहीं हटेगी। पूर्व पुलिस अधिकारी के इस ट्टीट के बाद पुनिया ने ललकारते हुए उन्हें कहा कि 'बताओ कहां आना है। वह पीठ नहीं दिखाएंगे। गोली सीने पर खाएंगे।'

रविवार को पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प

बता दें कि गत 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी पहलवानों से रविवार को नई संसद भवन तक मार्च की योजना बनाई थी। पहलवान जंतर-मंतर से जब नई संसद भवन की ओर निकले तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए महिला पहलवान साक्षी मलिक को हिरासत में लिया। बाद में पहलवानों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जंतर-मंतर से उन्हें हटा दिया गया।

End Of Feed