Delhi NCR में गैर ज़रूरी निर्माण व तोड़फोड़ के कार्यों पर रोक रहेगी जारी

Delhi NCR AQI: दिल्ली में धुंध की चादर छा गई है और कम तापमान तथा हवा की हल्की गति ने प्रदूषकों को ज़मीन के पास जमा कर दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो

नयी दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार को कहा कि वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के मद्देनजर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गैर ज़रूरी निर्माण और तोड़फोड़ कार्य पर रोक जारी रहेगी।आयोग ने कहा कि 'ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान' (GRAP) के तीसरे चरण के तहत ये पाबंदियां लगाई गई हैं।

दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को 357 था। यह रविवार से भी खराब था जब एक्यूआई 259 दर्ज किया गया था।

मध्यम से घना कोहरा मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा सकता है।एक्यूआई 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

End Of Feed