अवैध बांग्लादेशियों की हर चाल होगी नाकाम, दिल्ली पुलिस ने एक्टिव की 'बांग्लादेश सेल'; अब कुछ यूं खुलेगा राज

Illegal Immigrants: राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों की अब खैर नहीं। एक बार फिर से दिल्ली पुलिस ने 'बांग्लादेश सेल' को एक्टिव कर दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दो दशक पहले इस बांग्लादेश सेल को बनाया था जिसका काम अवैध बांग्लादेशियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्त में लेना है।

दिल्ली पुलिस

Illegal Immigrants: राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों की अब खैर नहीं। एक बार फिर से दिल्ली पुलिस ने 'बांग्लादेश सेल' को एक्टिव कर दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दो दशक पहले इस बांग्लादेश सेल को बनाया था जिसका काम अवैध बांग्लादेशियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्त में लेना है।

क्या है खासियत

'बांग्लादेश सेल' में उन पुलिसकर्मियों को रखा गया है जिन्हें बांग्लादेशी भाषा का ज्ञान है। इनकी मदद से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश सेल दिल्ली पुलिस की हर डिस्ट्रिक्ट में है जिसे एक्टिव किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, कई पुलिस कर्मियों को पश्चिम बंगाल में भी स्टेशन किया गया है ताकि पकड़े गए संदिग्धों का पता तत्काल प्रभाव से वैरिफाई किया जा सके। उन्होंने बताया कि अधिकतर संदिग्ध पश्चिम बंगाल के अपने पते के बारे में पुलिस को जानकारी देते हैं जिन्हें वेरिफाई करने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

End Of Feed